Nepal Plane Crash -विमान हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों ने सुनाई आपबीती, यात्रिओ की खोज अभी भी जारी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Nepal Plane Crash
प्रेरणा चौरसिया
रांची
नेपल में एक बिमान बहुत बड़े हादसे का शिकार हुई है जिसमे 74 लोगो की मृत्यु की पुष्टि की जा रही है , बताया जा रह है की इस विमान में 68 यात्री और 4 चालक कर्मी शामिल थे | अभी इस मामले में पुरे तरीके से कुछ कहा नहीं जा सकता है , क्यूंकि रेस्क्यू टीम अभी बाकि की यात्रियों की खोज में लगी हुई है| विमान हादसे को लेकर कई वीडियो सामने आए हैं जिनमें विमान के क्रैश होने के बाद काले धुएं का गुबार उठता दिख रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विमान इतनी तेजी से निचे आकर गिरा की उन्हें कुछ समझ में नहीं आया| बच्चो का कहना है की जैसे विमान का पहिया उसे छूते हुए पार हो गया |
मुझे यकीन नहीं हो रहा है की मै जिन्दा हूँ
विमान पोखरा मेट्रोपॉलिटन सिटी-7 के घरीपाटन में सुबह करीब 11 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया| जिसमे विमान का पिछला आगे का हिस्सा सेती घाटी से टकराकर पोखरा-15 में नयागांव में गिर गया, जबकि पिछला हिस्सा खाई में गिर गया|
गीता सुनार कहती है की उनको अब तक इस बात पे यकीन नहीं हो रहा है की वे इस विमान क्रैश के बाद भी जिन्दा है, वे बताते है की विजन उनकी बस्ती से कुछ दूर जाकर गिरा जिसके जिसके कारण वहां के लोग हताहत नहीं हुए और ज्यादा नुकसान नहीं हुआ | जबकि घटना सथल पे भरी नुकसान हुआ है |
विमान में 5 भारतवासी भी शामिल थे
बताया जा रहा है की इस विमान हादसे में 5 भारतीय भी शामिल थे जो की पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन कर के लौट रहे थे | 5 में से 4 लोग उत्तर प्रदेश गाजीपुर जिला के थे , चारो दोस्तों की उम्र (25-30) वर्ष बताई जा रही है | मौत की खबर सुनने के बाद जिले में मातम पसर गया है |





