लातेहार रेल लाइन निर्माण कार्य में लगी कम्पनी के साइट पर नक्सलियों (Naxal) का आतंक काम कर रहे मजदूरों को पीटा
प्रेरणा चौरसिया
लातेहार में नक्सलियों (Naxal) ने रेलवे लाइन के निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के साथ मारपीट की है. इसके साथ ही काम बंद करने का आदेश दिया है. हालांकि, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इसके साथ साथ वहां खड़े एक मालवाहक वाहन के साथ तोड़फोड़ भी की, इसके बाद वहां काम कर रहे मजदूरों को कुछ दूर लेजाकर उनके साथ मार पिट भी की है हालाँकि मजदूरों को गंभीर चोट नहीं आई है|
हालांकि, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. और वह काम कर रहे मजदूरों को आश्वाशन दिया की काम जारी रखे कार्य सथल पे उन्हें सुरक्षा दी जाएगी | जिले के जितने भी छोटे – छोटे नक्सल संगठन के लोग हमेशा वहां आकर रंगदारी और लेवि के काम को अंजाम देते है | इस तरह के निर्माण कार्य कर रहे कम्पनियो से ये लोग मोटी रकम लेते है , और रेलवे कार्य का बजट भी काफी ज्यादा होता है | रेलवे के जितने भी कार्य होते है वो अधिकतर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में ही होते है | और ये लोग हर बार पुलिस को चकमा और घटना को अंजाम देकर भाग जाते है |