Img 20210121 Wa0055

बोनस और वेतन की मांग को लेकर मजदूरो ने कराया सैनिक कम्पनी का काम बन्द.

खलारी : पिपरवार सीसीएल पिपरवार क्षेत्र के अशोक परियोजना के सैनिक माईनिंग कम्पनी मे काम करने वाले अंसगठित मजदूरो ने बकाया बोनस और समय पर वेतन भुगतान की मांग को लेकर गुरुवार जमकर हंगामा करते हुए पिपरवार जीएम ऑफिस कार्यालय का घेराव किया। मजदूरो ने जीएम ऑफिस के समक्ष प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की,वहीं प्रबंधन और कम्पनी के साथ वार्ता विफल होने के बाद मजदूरो का आक्रोश भड़क गया और सभी मजदूरो ने सैनिक माईनिंग कम्पनी को बन्द करा दिया।

इस संबंध मे मजदूरो ने बताया कि आठ घंटे डयूटी कराने, समय पर वेतन भुगतान और बकाया बोनस की मांग कई बार की गई है, लेकिन आश्वासन के अलावे कुछ भी नही मिला, मजदूरो को ने कहा कि 29 दिसम्बर को इसी मागों के समर्थन मे धरना प्रदर्शन किया गया था, तीन दिनो के आंदोलन के बाद एक जनवरी को वार्ता मे प्रबधंन और कम्पनी द्वारा 16 जनवरी तक बोनस भुगतान का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक कोई पहल नही की गई है। मजदूरो ने कहा कि अभी सिर्फ सैनिक कम्पनी को बन्द कराया गया है, यदि मांगो को पुरा नही किया गया तो पुरे क्षेत्र को बन्द कराया जाएगा,साथ ही अनिशिचित कालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।मौके पर काफी संख्या में मजदूर मौजुद थे।

कम्पनी के साथ मजदूरो की वार्ता हुई विफल
अंसगठित मजदूरो के आंदोलन की सूचना पाकर पिपरवार जीएम अजय सिंह मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।पिपरवार जीएम ऑफिस मे सीसीएल प्रबधंन, सैनिक कम्पनी और मजदूरो के बीच वार्ता हुई, लेकिन बिना कोई निष्कर्स के वार्ता विफल हो गई। वार्ता विफल होने के बाद सभी मजदूर सैनिक कम्पनी जाकर वहां के काम-काज को बन्द करा दिया है। इधर मजदूरो के हगांमे की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस सहित सीआईएसएफ के जवानो ने मोर्चा संभाल लिया है। समाचार लिखे जाने तक दुसरे दौर की वार्ता की तैयारी चल रही है।

खलारी, मो मुमताज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via