Img 20210121 Wa0060

सीएसआर योजना के तहत सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर मे प्रबधंन द्वारा किया गया टेबूल-बेंच का वितरण.

खलारी : पिपरवार सीसीएल पिपरवार एरिया प्रबधंन के द्वारा निगमित समाजिक दायित्व (सीएसआर) योजना के तहत गुरुवार को सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर बीओसी पिपरवार मे टेबूल बेंच का वितरण किया गया। कार्यक्रम में पिपरवार क्षेत्र के कार्मिक एंव प्रशासनिक अधिकारी डॉ सुकुमार देवधरिया और सीसीएल आरएंडआर कमेटी सदस्य इकबाल हुसैन ने स्कूल के शिक्षको को टेबूल बेंच सौंपा।

इस संबंध में एसओपी श्री देवधरिया ने कहा कि वर्ष 2019-20 के तहत सीएसआर योजना के द्वारा पिपरवार एरिया प्रबधंन के द्वारा सामाग्री का वितरण किया जा रहा है। सीएसआर योजना का लाभ प्रत्येक गांव के ग्रामीणो तक पंहुचाया जाएगा,विस्थापित प्रभावित क्षेत्रो का विकास कम्पनी का उदेश्य है।उन्होंने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सीसीएल प्रबंधन पुरा सहयोग करेगा,इसी उदेश्य के साथ सीएसआर योजना के तहत स्कूल मे टेबूल बेंच प्रदान किया जा रहा ह्रै, इससे बच्चो को शिक्षा प्राप्त करने मे सहुलित होगी।

उन्होंने कहा कि इससे पूर्व बेंती के स्कूल मे 97 सेट टेबूल बेंच दिया गया,वहीं आज भी कुल 97 सेट टेबूल बेंच प्रदान किया गया। उन्होने कहा कि आने वाले दिनों में महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महिला समूह के बीच सिलाई मशीन का भी वितरण किया जाएगा। इस मौके पर एसओपी डॉ एसके देवधरिया, सीएसआर ऑफिसर रवि बाड़ा, कार्मिक प्रबधंक ज्योति कुशवाहा, आरएंडआर कमेटी के सदस्य इकबाल हुसेन,रामचन्द्र उंराव, जेपी महाराज, जितेन्द्र राम, बिजय महतों, ईश्वर राम सहित स्कूल के सभी शिक्षक मौजुद थे।

खलारी, मो मुमताज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via