जस्वी यादव द्वारा OBC/SC का आरक्षण सीमा बढ़ाने व जातीय जनगणना एवं CM हेमन्त सोरेन द्वारा भाषाई हमले पर स्पष्ट ब्यान नहीं देने से राज्य के लोगों में थोड़ी मायूसी

तेजस्वी यादव द्वारा OBC/SC का आरक्षण सीमा बढ़ाने व जातीय जनगणना एवं CM हेमन्त सोरेन द्वारा भाषाई हमले पर स्पष्ट ब्यान नहीं देने से राज्य के लोगों में मायूसी : कैलाश यादव

ओबीसी को 27 % के साथ अनुसूचित जाति को भी 15 फीसदी आरक्षण देना का वादा करे CM हेमन्त सोरेन

अन्य संगठनें भी OBC को 27 % आरक्षण की मांग करे,व्यवस्था के खिलाफ अधिक आरक्षण की मांग दिग्भ्रमित करने वाला हरक़त
आकाश उर्फ बेंगा को एसआईटी ने तमाड़ से किया गिरफ्तार।
झारखण्ड ओबीसी आरक्षण मंच के केंद्रीय अध्यक्ष कैलाश यादव ने आज दिनांक 20/9/21 को प्रेस ब्यान जारी कर कहा कि बिहार सरकार में प्रतिपक्ष के नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव,प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव एवं प्रदेश के नेताओं द्वारा कल के कार्यकर्ता सम्मेलन में राज्य के बहुसंख्यक समाज ओबीसी एवं अनुसूचित जाति के आरक्षण सीमा बढ़ाने तथा जातीय जनगणना पर कोई ब्यान नहीं दिया और विगत दिनों मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन द्वारा झारखंड में बिहारी करण करने पर अमर्यादित टिप्पणी व भोजपुरी, मैथिली,मगही, अंगिका भाषा को द्वितीय राजभाषा से हटाने पर कुछ स्पष्ट ब्यान नहीं दिया गया जिससे राज्य के लोगों में अत्यन्त मायूसी हुई है ! लोगो को विश्वास था कि राज्य में बिहार की पुरानी राजनीतिक विरासत वापस लाने की बात करने वाले राजद के युवा लोकप्रिय नेता तेजस्वी यादव इस ज्वलंत विषयों पर राज्यवासियों व हेमन्त सरकार को राजधानी मुख्यालय में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान भाषण देकर जरूर अवगत कराएंगे लेकिन अफसोस ऐसा नहीं हुआ !
सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए आगे पूजा की तैयारी करें : अध्यक्ष रामधन बर्मन
झारखण्ड ओबीसी आरक्षण मंच की ओर से मेरा राज्य के CM हेमन्त सोरेन से पूर्ण मांग है कि ओबीसी को 14 से 27 फीसदी आरक्षण बढ़ाने के साथ अनुसूचित जाति को भी 10 से 15 प्रतिशत आरक्षण सीमा बढ़ाने पर निर्णय ले तभी महागठबंधन सरकार द्वारा ST/SC/OBC/ Minorities के समुचित विकास की बात कहने का सपना सच होगा ! क्यूंकि झारखंड में ,सामाजिक,शैक्षणिक व आर्थिक रूप से समग्र विकास का मापदंड के लिए ST SC OBC Minorities को नजरंदाज कर या सिर्फ सब्जबाग दिखाकर कार्य करना न्यायूचित नहीं है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via