महाशिवरात्रि के मौके पर हजारीबाग में दो गुटों में झड़प , दर्जनों बाईक खाक , कई घायल
हजारीबाग के इचाक गांव में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प से माहौल तनावपूर्ण हो गया । इस दौरान जमकर पत्थरबाजी हुई. इसमें कई लोगों को गंभीर चोटें आयी हैं. घटना आज यानी बुधवार की सुबह की है.
उपद्रवियों ने आक्रोश में आकर तीन मोटरसाइकिल और एक बलेनो कार को आग के हवाले कर दिया है.
इसके अलावा एक मोटरसाइकिल और एक ऑटो पर भी तोड़ फोड़ की है.
इस घटना में दर्जनभर लोग घायल हो गए हैं. वहीं आधा दर्जन से अधिक बाइक जला दी गई है. घटना की जानकारी मिलते ही तीन थानों की पुलिस गांव में कैंप कर रही है, दोनों ओर से स्थिति तनावपूर्ण बनी है. एएसपी समेत जिला बल मौके पर मौजूद है
बताया जाता है की भारत चौक पर महाशिवरात्रि का पताका और लाउडस्पीकर लगाने को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद उपद्रवियों ने गुस्से में मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया.
घटना हजारीबाग की इचाक थाना क्षेत्र के डुमरौन स्थित हिंदुस्तान चौक की है ।जहां पर शिवरात्रि को लेकर झंडा और चोंगा लगाने को लेकर दो समुदाय में भीषण झड़प हो गई जिसमें दोनों समुदायों के ओर से काफी पत्थरबाजी हुई । बता दें कि छोटे से विवाद ने इतना बड़ा रूप ले लिया जिसके कारण दोनों समुदाय में भीषण झड़प हो गई है । हजारीबाग पुलिस अधीक्षक ने काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती घटनास्थल पर कर दी है वहीं अभी कोई भी अधिकारी इस पूरे मामले पर बोलने से बच रहे हैं अभी फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है ।