रांची में खुला पोज फर्नीचर, एक छत के नीचे मिलेंगी इको फ्रेंडली फर्नीचर.
Team Drishti.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!रांची : रोस्पा टॉवर के पांचवे तल्ले में रविवार को पोज फर्नीचर का उद्घाटन किया जाएगा। शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पोज फर्नीचर के शो रूम में मीडिया को संबोधित करते हुए यह बातें पोज फर्नीचर के सीईओ संयम जालान ने बताया। उन्होंने बताया कि एक छत के नीचे घर और ऑफिस के इको फ्रेंडली फर्नीचर मिलेंगे। साथ ही प्रत्येक फर्नीचर की खरीदारी पर ग्राहकों को 80 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी।

यह पोज फर्नीचर का 30 वां शो रूम है, जिसमें सभी वर्गो के ग्राहकों के लिए विषेश ऑफ़र के साथ साथ बेहतर सर्विस भी दी जा रही है। श्री जालान ने बताया कि रांची में बहुत से फर्नीचर शो रूम है पर पोज फर्नीचर में मिलने वाले डिजाईन, क्वालिटी, मजबूती और कलर अनोखा है। शो रूम 13500 स्क्वार फीट में है। ग्राहकों फर्नीचर की खरीदारी के लिए ऑन लाइन और ऑफ़ लाइन दोनों तरह से कर सकते हैं। शो रूम को आईएसओ प्रशस्ति पत्र भारत सरकार द्वारा प्रदान किया गया है। आईएसओ प्रशस्ति पत्र के आलावा कई अन्य प्रमाणित पत्र से शो रूम को नवाजा गया है।

शहर में नए भवन की सुन्दरता बढ़ाने के लिए कई प्रकार के फर्नीचर शो रूम मे ग्राहकों को मिलेंगे। पोज फर्नीचर में बनने वाली सभी फर्नीचर मेक इन इंडिया है। प्रेस कांफ्रेंस में जेनरल मैनेजर मंटू कुमार, जोनल मैनेजर मिथलेश तिवारी, एम अहमद, प्रदीप कुमार त्रिपाठी, राजेश कुमार शर्मा मौजूद थे।




