पलामू जिले के पांडू थान के बाहर एक पारा टीचर ने पेट्रोल अपने शरीर पे डाल आग लगा ली
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पलामू जिले के पांडू थान के बाहर एक पारा टीचर ने पेट्रोल अपने शरीर पे डाल आग लगा ली
इस आग के चपेट में उनका शरीर के 70 प्रतिशत हिसा जल गया ।
संतोष श्रीवास्तव
पलामू जिले के पांडू थान के बाहर एक पारा टीचर ने पेट्रोल अपने शरीर पे डाल आग लगा ली जिससे उसका शरीर सत्तर प्रतिशत जल गया है। उसे पलामू के Mmch में उपचार के लिए भेज गया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया
आपको बता दें की उनकी स्थिति चिंता. जनक बताई गई है। पारा शिक्षक रणधीर कुमार सिंह पिता मुरली प्रसाद सिंह डाला खुर्द के रहने वाले हैं
आपको बता दें कि रणधीर सिंह शराब के ने में गांव में बना रहे जलमीनार के निर्माण में लगे मिस्त्री और मजदूर के साथ मारपीट कर रहे थे।
इसकी सूचना मिलने पर उनके चचेरे भाई और प्रमुख पति सिंटू सिंह ने उन्हें डांट फटकार लगाई और बताया कि पारा शिक्षक होते हुए शराब पीकर ऐसी हरकत करना ठीक नहीं है।
पारा शिक्षक रणधीर को अपने बड़े भाई की डांट फटकार बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होंने भाई के खिलाफ ही मामला दर्ज करने के लिए आवेदन लेकर थाना पहुंच गए।
उन्होंने गेट के पहले ही अपने शरीर पर डालकर आग लगा ली। घटना की सूचना मिलते ही तत्परता दिखाकर उन्हें बचाया गया और फिर इलाज के लिए भेजा गया।
थाना प्रभारी ने कहा कि अगर आवेदन लेकर थाना के अंदर पहुंचते तो जरूर उस पे एक्शन लिया जाता,
लेकिन घटना से लगता है कि रणधीर कुमार सिंह प्लानिंग के तहत खुद को जलाने के लिए पेट्रोल लेकर लेकर पहुंचे थे और थाना गेट से पहले खुद को आग लगा लिया। वही पूरे मामले में जांच की जा रही है।
आपको बता दें कि रंधीर अपनी सात साल की बेटी को भी साथ लेकर बाइक से आए थे। थाना गेट से पहले अपनी बेटी को उतारकर साइड कर दिया था और खुद को जला लिया ।

















