20251031 152056

पेंशन दरबार-सह-सेवा निवृत्ति विदाई सम्मान समारोह का आयोजन, 10 शिक्षकों को मिला सम्मान

रांची : जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को पेंशन दरबार-सह-सेवा निवृत्ति विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के कुल 10 सेवानिवृत्त शिक्षकों को मोमेंटो और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कार्यक्रम की सबसे खास बात यह रही कि सेवानिवृत्त हो रहे सभी शिक्षकों को उनकी सेवानिवृत्ति के ही दिन सभी सेवानिवृत्ति लाभ प्रदान कर दिए गए। यह पहल रांची जिले की एक उल्लेखनीय परंपरा बन गई है।

उपायुक्त ने सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज सेवानिवृत्ति के ही दिन रिटायरमेंट बेनिफिट का सारा लाभ दिया जाना एक बड़ी बात है। यह सुनिश्चित करता है कि हमारे शिक्षक सम्मानपूर्वक और निश्चिंत होकर अपने जीवन के अगले अध्याय की शुरुआत कर सकें।” उन्होंने सभी शिक्षकों से आग्रह किया कि वे अपने अनुभव और ज्ञान का उपयोग समाज के हित में करते हुए स्वयं को सक्रिय और व्यस्त रखें। उपायुक्त ने ईश्वर से सभी के दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना भी की।

सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षको में अलका रानी देमता, अमृता सहाय, निर्मला एक्का, जे.एस.पी.डी. मिंज, मुक्ता कुमारी एक्का, सुरेन्द्र बारला, सलोमी एक्का, सरोजनी एक्का, प्रभा कुजूर और फुलकेरिया भवरा शामिल थे। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं शिक्षकों ने उपायुक्त के इस संवेदनशील कदम की सराहना की और कार्यक्रम को प्रेरणादायक बताया।

Share via
Send this to a friend