20201110 190317

थाने में सामूहिक प्रयास से फुलवारी उद्यान बनाया जाएगा.

सिमडेगा, शंभू कुमार सिंह/संजय.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सिमडेगा /बोलबा : पुलिस पब्लिक सद्भावना के लिए मैत्रिक दौड साथ ही स्थानीय लोगों के सहयोग से थाने परिसर में बनाया जाएगा सामूहिक उद्यान थाना प्रभारी मनीष कुमार ने प्रखंड मुख्यालय के युवकों को थाना परिसर में आने का आग्रह किया है। जानकारी देते हुए मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस पब्लिक सद्भावना को स्थापित करने के लिए स्थानीय युवकों को पुलिस पब्लिक मैत्री इको फ्रेंडली को लेकर औपचारिकता मिलन को बढ़ावा देने के लिए मिलन समारोह किया गया.

मिलन समारोह पुलिस और पब्लिक के बीच मैत्री स्थापित करनें साथ ही स्थानीय युवकों से अपील की है कि थाना परिसर के चारों ओर फुलवारी लगाना है जिसमें श्रमदान देकर फुलवारी लगाने में मदद करें, इस फुलवारी लगाने के दौरान खुद थाना प्रभारी,पुलिस बल के जवान पुरा थाना परिवार भी मौजूद रहेंगे।

Share via
Send this to a friend