Img 20201110 Wa0021

नशामुक्त बोलबा का स्वप्न होगा साकार : मनीष कुमार.

सिमडेगा, शंभू कुमार सिंह, संजय.

बोलबा : बोलबा थाना परिसर में पुलिस पब्लिक मीट का आयोजन किया गया। पूर्व थाना प्रभारी शिशिर कुमार सिंह को भावभीनी विदाई देने के साथ साथ नये युवा थाना प्रभारी मनीष कुमार का पूरे जोश के साथ स्वागत करते हुए पदोन्नति की बधाई फुलों की माला पहनाकर एवं बुक्के देकर की गई। मनीष कुमार ने बोलबा को नशामुक्त करने का प्रण लेते हुए कहा कि गैरकानूनी तरीके से चलने वाले सभी लोग संभल जाएं, दारू, सिगरेट, गांजा, गुटखा किसी भी तरह का गैरकानूनी कार्य करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग यहीं से पूरी हुई है, पहली पोस्टिंग यहीं मिली है इसलिए इस क्षेत्र के लिए बहुत कुछ करना चाहता हूँ। जिसके लिए आप सभी बोलबा वासियों का सहयोग जरुरी है। यदि आपलोगों का साथ रहा तो बोलबा को नशा मुक्त करने के स्वप्न को साकार करने में मदद मिलेगी। उन्होंने अपना मोबाइल नंबर सार्वजनिक करते हुए सभी से अपील की क्षेत्र में कुछ भी गैरकानूनी या संदेहास्पद नजर आए तो बेधड़क फोन करें। नाबालिग बच्चों के पलायन, संदिग्ध लोगों की मौजूदगी, नशा की सामग्री बेचने वाले लोगों की जानकारी आप हमें दें, आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी। दनगद्दी में पर्यटकों की सुरक्षा के लिए हर दिन गस्ती टीम को भेजने के अलावे सड़क सुरक्षा के तहत उन्होंने कहा कि बोलबा मेन रोड पर सफेद लाईन के अन्दर गाड़ी खड़ा करना वर्जित होगा, यदि कोई ऐसा करता है तो कार्रवाई की जाएगी। जो गलत हैं उसे बख्शा नहीं जाएगा और जो सही हैं वे बेफिक्र होकर अपनी रोजीरोटी कमाएं । पुलिस आपके साथ 24 घंटे है।

प्रखंड प्रमुख सह भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरजन बड़ाईक ने बोलबा वासियों की तरफ से पूर्व थाना प्रभारी को विदाई तथा नये थाना प्रभारी का स्वागत किया। साथ ही कहा कि युवा थाना प्रभारी की युवा सोच और तीक्ष्ण बुद्धि निश्चित ही बोलबा की क्षवि में सुधार लाएगी। कार्यक्रम में समसेरा उपमुखिया सह प्रखंड सांसद प्रतिनिधि अजय जयसवाल, अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के जिलाध्यक्ष मनोज भगत, बनदुर्गा मंदिर समिति के प्रबंधक केसरी सिंह, रामबिलास बड़ाईक, श्यामसुंदर बड़ाईक, कृष्णा प्रसाद जयसवाल, राम प्रवेश शाह, इन्द्र मोहन सिंह, जैनुल अंसारी,विजय मंडल व अन्य व्यवसायी तथा मिडिया कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via