20201116 180841

गरीब का जल गया घर, कर रहे हैं मुआवजे की मांग.

गिरीडीह, दिनेश.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गिरीडीह : गिरीडीह जिला के डुमरी थाना क्षेत्र के ससारखो पंचायत के बसगोहरा निवासी दयाल मंडल के घर में बीती रात आग लग जाने से घर व घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।

20201116 180852

पीड़ित ने सीओ को आवेदन देकर उचित मुआवजा देने की मांग की है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आवेदन में उन्होंने लिखा है कि घर जल जाने से उनके परिवार के समक्ष आसियाने की समस्या उत्पन्न हो गई है। आवेदन में शुकरलाल बास्के ने भी अनुशंसा कर पीड़ित को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

Share via
Send this to a friend