मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से पंजाब के मंत्रियों ने की मुलाकात, गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए किया सादर आमंत्रित

रांची : पंजाब सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह और राजस्व, पुनर्वास एवं आपदा प्रबंधन मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने आज मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की। मुलाकात के दौरान पंजाब सरकार के मंत्रियों ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए सादर आमंत्रित किया।

उन्होंने बताया कि यह आयोजन गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान, समर्पण, त्याग और मानवता के प्रति उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में देशभर के संत-महात्मा एवं विभिन्न राज्यों के गणमान्य नागरिकों के उपस्थित होने की संभावना है।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने पंजाब सरकार की ओर से प्राप्त आमंत्रण के लिए दोनों मंत्रियों का आभार व्यक्त किया और आयोजन की सफलता के लिए अपनी ओर से शुभकामनाएँ दीं।








