रामगढ़ पुलिस ने अवैध कोयला लदे ट्रक समेत मालिक को पकड़ा, चालक फरार

रामगढ़ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध कोयले से लदे एक 12 चक्का ट्रक को जब्त किया और ट्रक मालिक को गिरफ्तार किया। हालांकि, ट्रक चालक मौके से फरार होने में सफल रहा।

पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ को सुबह करीब 8 बजे सूचना मिली थी कि रामगढ़ से हजारीबाग की ओर जा रहे एक 12 चक्का ट्रक में अवैध कोयला लदा हुआ है। सूचना के सत्यापन और कार्रवाई के लिए पुलिस ने बीस माइल के पास वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया। इस दौरान रामगढ़ की ओर से आ रहे ट्रक (JH10Y-0128) को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक ने ट्रक को 100 मीटर पहले रोककर भागने की कोशिश की और फरार हो गया।

पुलिस ने ट्रक में मौजूद एक व्यक्ति को हिरासत में लिया, जिसने खुद को ट्रक का मालिक बताया। पूछताछ में उसने अपना नाम राकेश कुमार बताया। ट्रक की तलाशी में करीब 30 टन अवैध कच्चा कोयला बरामद हुआ। मालिक से कोयले से संबंधित कागजात मांगे गए, लेकिन वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।

पुलिस ने ट्रक, अवैध कोयले के साथ-साथ एक रेडमी एंड्रॉयड मोबाइल (IMEI नंबर: 868480053886896, 868480053886904, सिम नंबर: 9334170930) भी जब्त किया। इस मामले में माण्डू थाना में कांड संख्या 231/25 दर्ज किया गया, जिसमें धारा 317(5)/3(5) बी.एन.एस., 30(ii) कोल माइन्स एक्ट और 33 भारतीय वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। गिरफ्तार अभियुक्त राकेश कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।





