रामगढ़ SP ने बरलंगा थाना प्रभारी और ASI को किया सस्पेंड।

रामगढ़ SP ने बरलंगा थाना प्रभारी और ASI को किया सस्पेंड

IMG 20250310 WA0008
Ramgarh SP suspended Barlanga police station incharge and ASI

रामगढ़ : बरलंगा के थानेदार विकास आर्यन और एएसआई मंगल उरांव को सस्पेंड कर दिया गया। इन दोनों अधिकारियों को पुलिस कप्तान अजय कुमार ने सस्पेंड किया है। थानेदार और एएसआई पर एक शख्स के साथ थाना में बुल कर मारपीट करने का इल्जाम था। इल्जाम की जांच का जिम्मा SP अजय कुमार ने पतरातू SDPO को सौंपा था। SDPO ने जांच में माला सही पाया और रिपोर्ट बना कर SP अजय कुमार के हवाले कर दिया। थानेदार और एएसआई पर लगे इल्जाम को सही पाये जाने पर SP ने दोनों अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

यहां याद दिला दें कि सूबे के DGP अनुराग गुप्ता पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को पब्लिक के साथ अच्छा व्यवहार करने का सख्त निर्देश दे चुके हैं। वहीं, लापरवाह और अनुसाशनहीन पुलिस अधिकारियों और कर्मियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई का निर्देश सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को दे चुके हैं। रामगढ़ SP में इसी आदेश अनुपालन करते हुए यह कार्रवाई की है। SP अजय कुमार ने कहा कि सभी पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को आमजनों के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार करने, अवैध कार्यों में संलिप्त नहीं रहने के लिए सचेत और निर्देशित किया गया है। उसके बावजूद भी वे इस प्रकार के गैर जिम्मेवार, मनमाने और असंवेदनशील कार्य कर रहे हैं, जिससे पुलिस की छवि धुमिल हुई है, जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण और किसी भी परिस्थिति में क्षम्य नहीं है।

Share via
Send this to a friend