Bihar

BIHAR : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक, युवक हाई सिक्योरिटी एरिया में घुसा

 

BIHAR: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक शख्स चप्पल और पोस्टर लेकर CM के स्पीच के दौरान हाई सिक्योरिटी एरिया में घुस गया। फ़िलहाल पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह पूरी घटना तब हुई जब नितीश कुमार झंडोतोलन के बाद पब्लिक को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान पटना के गांधी मैदान में हाथ में पोस्टर लिए एक शख्स ने हाई सिक्योरिटी एरिया में घुसने की कोशिश की. शख्स की पहचान नीतीश कुमार के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि शख्स के पिता बिहार सैन्य पुलिस के जवान थे, कुछ साल पहले ड्यूटी पर उनकी मौत हो गई. ऐसे में शख्स अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी की मांग कर रहा था.

BUDHA PAHAR : झारखंड के बूढ़ा पहाड़ पर सुरक्षाबलों ने लहराया तिरंगा, सुरक्षाबल के साथ बच्चे भी शामिल रहे।

शख्स के हाथ में पोस्टर था, इसमें उसने अपनी मांग को लिख रखा था. नीतीश कुमार जब तिरंगा फहराने के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे, तभी शख्स ने उनके पास जाने की कोशिश की. लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया..पटना जिला प्रशासन ने मामले में उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं. शख्स नीतीश कुमार के पिता का नाम राजेश्वर पासवान बताया जा रहा है.

Chaibasa: स्वतंत्रता दिवस पर बुरी खबर , नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में झारखंड जगुआर के दो जांबाज शहीद

वह मुंगेर का रहने वाला है. नीतीश से पूछताछ की जा रही है. शुरुआती जांच में पता चला है कि नीतीश के पिता राजेश्वर की कुछ सालों पहले ड्यूटी के दौरान मौत हो गई थी.नीतीश का दावा है कि वह अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी पाने के पात्र है. क्योंकि उसके पिता की ड्यूटी के दौरान मौत हुई थी. वह इसी वजह से सीएम से मिलना चाहता था. प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via