प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी सुबह 10 बजे राष्ट्र करेंगे को संबोधित।

फिर से न हो चूक, विदेशी उड़ान पर करे समीक्छा : नरेंद्र मोदी

दक्षिण अफ्रीका मेंमिले कोरैना वायरस के नये वैरेएंट (बी.-.529) के कारण पूरी दुनिया एक बार फिर से चिंतित है. कई देशों ने एहतियातन प्रतिबंध लगाना शुरू कर दिया है. इस बीच, भारत में कोना की ताजा स्थिति और टीकाकरण अभिवान की समीक्षा के लिए प्रधाममंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को शीर्ष अधिकारियों के साथ आपात बैठक की. संभावित खतरोंके मद्देनजर उन्होंमे अधिकारियों से अंतराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध में दील देने की योजना की समीक्षा करे को कहा, साथ ही सभी अंतराष्ट्रीय यात्रियों की निगरानी करने की जरूरत पर जोर दिया.

इन्हे भी पढ़े :- जिला शिक्षा कार्यालय के तत्वावधान में नवनियुक्त 81 टीजीटी शिक्षकों के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया

गौरतलब है कि नागर विमानन मंत्रालय ने १5 दिसंबर से सभी अंतराष्ट्रीय उड़ानों को सामान्य रूप से संचालित करने का एलान किया है. प्रधानमंत्री ने नये वैरिएंट को लेकर लोगों से अल्वधिक सतर्क रहने की अपील की है. सभी से मास्क पहनने तथा दो गज की दूती का पालन करने का आग्रह किया है. उन्होंने अभिवान के तहत दूसरी खुगक का दायशा बढ़ाने का भी निर्देश दिया.

इन्हे भी पढ़े :- तीन लुटेरे हूए गिरफ्तार लूट के 25 हजार रुपया व सामान भी बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share via
हिन्दी हिन्दी English English
Live Updates COVID-19 CASES