Giridih

Giridih: बेबी महतो और यशोदा देवी ने भरा पर्चा, एक के लिए में हेमंत और दूसरे के लिए सुदेश में माँगा वोट

Giridih: डुमरी विधानसभा उप चुनाव के नॉमिनेशन जमा करने के अंतिम दिन आज दो दिग्गजों ने अपना नॉमिनेशन किया। जिसमे एक तरफ जहां इंडिया की उम्मीदवार बेबी देवी ने अपना नामांकन पर्चा भरा, तो वहीं NDA गठबंधन की उम्मीदवार यशोदा देवी ने भी अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. लेकिन सबसे बड़ी बात रही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का चुनावी भाषण इस भाषण में हेमंत सोरेन ने विपक्ष को खूब आड़े हांथो लिया।

उन्होंने बेबी देवी के पक्ष मे मतदान करने की अपील वोटरो से किया और कहा की अगर बेबी महतो को वोट देंगे तो डुमरी के विकास की गैरेंटी लेता हूँ लेकिन अगर NDA को मतदान किया तो उसका गैरेंटी मई नहीं लेता। .संबोधन के क्रम में राज्य सरकार के द्वारा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि आज सरकार तेजी से विकास के कार्यों में आगे बढ़ रही है.

दूसरी तरफ एनडीए गठबंधन यशोदा देवी के नामांकन के बाद आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने इसरी बाजार की तेरहपंथी कोठी में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि एनडीए गठबंधन अपनी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी। वहीं वर्तमान के राज्य सरकार पर सुदेश महतो ने हमला बोलते हुए कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार कमजोर नींव पर खड़ा है यह सरकार अपने निकम्मेपन को खुद दिखा रही है और साबित कर रही है. उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार यशोदा देवी भय भ्रम और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चुनाव मैदान में उतरी है और जैसे ही ये यहां से चुनाव जीतकर विधानसभा जाएंगी क्षेत्र में व्याप्त भय भ्रम और भ्रष्टाचार को समाप्त करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via