Bihar

BIHAR : बिहार पुलिस को बड़ी सफलता जमुई और शेखपुरा में मिनी गैन फैक्ट्री का उद्भेदन

 

BIHAR ; बिहार के जमुई के साथ शेखपुरा में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा पुलिस ने किया है. एक तरह जहाँ शेखपुरा के बाउघाट थाना के आलापुर गांव में पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री पकड़ी वहीँ जमुई जिले के अडसार गांव में भी मिनीगन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने दोनों ही जगहों पर संचालित मिनीगन फैक्ट्री से आठ अर्द्धनिर्मित पिस्टल सहित कई हथियार बनाने वाली सामग्री को जब्त किया है

BJP की सरकार बाई तो खान खनिज के मालिक झारखंड के लोग होंगे…..बाबूलाल मरांडी

पुलिस के मुताबिक शेखपुरा जिले में मिनीगन फैक्ट्री आलापुर गांव निवासी मोहम्मद कैसर के घर पर चलाई जा रही थी. इस संबंध में एसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आलापुर गांव में मोहम्मद नेहाल का बेटा मोहम्मद कैसर अपने साथी अब्दुल्ला इमाम पिता एजाज अहमद जो जमुई जिले के अडसार गांव का निवासी है, उसके साथ मिलकर अपने घर में मिनी गन फैक्ट्री चल रही है. साथ ही अवैध देशी पिस्टल का निर्माण कर रहा है.

Ranchi : चामा मौजा के हाई कोर्ट के आदेश पर अपील में जाएगी राज्य सरकार अगर अपील स्वीकार्य हुई तो मुश्किल में पूर्व DGP का जमीन

इस सूचना पर छापेमारी दल का गठन करते हुए आलापुर गांव में मोहम्मद कैसर के घर की घेराबंदी करते हुए छापेमारी की कार्रवाई करने पहुंची तो पुलिस को देख कर दो व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे. जिसे पुलिस बल के द्वारा पकड़ लिया गया.बिहार पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है लेकिन पुलिस के इस सफलता के पीछे यह भी कहना मुश्किल नहीं है की इन्ही पुलिस वालो के होने के बावजूद ये लोग बेख़ौफ़ अपना धंधा चला रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via