Jpg 1

रांची पुलिस को मिली बड़ी सफलता,ब्राउन शुगर खरीद-ब्रिकी के संबंध में मिली थी गुप्त सूचना, 4 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।

वरीय पुलिस अधीक्षक, रॉची को लोअर बाजार क्षेत्रार्नात ब्राउन शुगर खरीद-ब्रिकी के संबंध में गुप्त सूचना मिली। प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक, रॉची महोदय द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर रांची के निर्देशन में, पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा नयाटोली चौक के पास, थाना-लोअर बाजार में छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में 4 अभियुक्त गिरफ्तार हुए है . कोमल केरकेट्टा के कब्जे से अवैध नशीला पदार्थ ब्राउन शूगर) की 4 पुड़िया 2. अनीश निखिल बेक के कब्जे से 6 पुड़िया अवैध नशीला पदार्थ (ब्राउन शूगर) एवं 3. शीतल टोष्पो के पैंट के दाहिने पॉकंट से 8

इन्हे भी पढ़े :- धारदार हतियार से गला रेत कर बीजेपी युवा मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव की हत्या !

पुड़िया अवैध नशीला पदार्थ (ब्राउन शूगर) बरामद किया तथा पुछताछ के कम में उनके निशानदेही के आधार पर अरगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत अरगोड़ा तालाब के पास से अभियुक्त 4. शिशु पाल लोहरा के दाहिने पॉकेट से १2 पुड़िया अवैध नशीला पदार्थ (ब्राउन शूगर) 5. कृष्णा कुमार साहु के कब्जे से ३9 पुड़िया अवैध नशीला पदार्थ ( ब्राउन शुगर) एवं कृष्णा कुमार साहु के निशानदेही पर अरगोड़ा चौक के समीप एक गली में 6. मो0 परवेज उर्फ ननका के पैंट के दाहिने पॉकेट से 2 प्लास्टिक की पन्‍नी में अवैध नशीला पदार्थ ब्राउन शुगर वजन करीब 0:4 ग्राम बरामद हुआ। पकड़ाये अभियुक्तों ने अपने-अपने स्वीकारोक्ति बयान में बरामद ब्राउन शुगर के संबंध में अपनी-अपनी संलिप्तता स्वीकार की है जिसमें उनलोगों के द्वारा बताया गया है कि शहर के कई थाना क्षेत्रों में इनके द्वारा ब्राउन शुगर की पुड़िया बनाकर बेचा जाता है।

इन्हे भी पढ़े :-1971 के युद्ध की 50 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रामगढ़ में कई कार्यक्रम इस अवसर पर पूरे देश में 16 दिसंबर 2020 से 15 दिसंबर 2021 तक स्वर्णिम विजय उत्सव समारोह का हो रहा है- एस आर सी डिप्टी कमांडेंट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via