झारखंड पुलिस को मिली बड़ी सफलता,जामताड़ा जिले से पांच साईबर अपराधी गिरफ्तार
कर्माटांड़ एवं नारायणपुर चितरा थाना क्षेत्र से पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार

जामताड़ा:जामताड़ा पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर साइबर अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी कर कार्रवाई की गई। जिसमें कर्माटांड़ एवं नारायणपुर चितरा थाना क्षेत्र से पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से फर्जी सिम कार्ड, मोबाइल, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासबुक आदि बरामद किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इन सभी के विरोध साइबर थाना में 53/ 24 मामला दर्ज किया गया। इसमें कर्माटांड़ थाना क्षेत्र के प्रदीप मंडल पिता गणेश मंडल, बासुदेव मंडल पिता बहादुर मंडल ,अफजल अंसारी पिता इम्तियाज अंसारी ,मजहर आलम पिता इसराइल मियां, जलील अंसारी उर्फ जहीर अंसारी पिता कयूम अंसारी को रंगे हाथ साइबर अपराध करते हुए पुलिस टीम में धर दबोचा है।
झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के अंदर आउटसोर्स खत्म करने को लेकर जल्द निर्णय होगा:इरफान अंसारी
इनके पास 22 मोबाइल, 24 सिम कार्ड, दो एटीएम कार्ड ,दो पासबुक, दो आधार कार्ड, दो पैन कार्ड बरामद किया गया है। डेबिट क्रेडिट कार्ड बंद होने के नाम पर लोगों को झांसा देते थे स्कीम शेयरिंग कर एनीडेस्क अप से डाउनलोड कर क्रेडिट डेबिट कार्ड की सभी गोपनीय चीज जानकारी प्राप्त करते थे और ठगी का शिकार बनाते थे।


