BIHAR: बिहार के CM नितीश कुमार के करीबी मंत्री विजय चौधरी के उद्योगपति साले के घर ED और आयकर की एक साथ रेड
BIHAR
बिहार से एक बड़ी खबर आ रही है 2024 के चुनाव से पहले नितीश कुमार को झटका लग सकता है उनकी बेदाग छवि को कहनी ना कही दागदार करने की ओर ED बढ़ चली है। दरअसल ये हम क्यों कह रहे है उसका कारन ये है की ED ने नीतीश कुमार के करीबी मंत्री विजय चौधरी के उद्योगपति साले पर के यहाँ रेड डाला है । माना जाता है की विजय चौधरी ललन सिंह के भी काफी करीबी हैं। ED ने मंत्री विजय चौधरी के साले अजय कुमार सिंह उर्फ कारू सिंह के बेगूसराय स्थित आवास पर छापेमारी की है। ईडी ने यह छापेमारी क्यों की है, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन समझा जा रहा है कि यह मामला भी इनकम टैक्स से जुड़ा हुआ है और आय छुपाने के मामले को लेकर ही यह छापेमारी हुई है। क्योंकि ईडी की टीम के साथ आयकर की टीम भी अजय सिंह के आवास पर पहुंची है। इससे पहले भी राज्य सरकार के करीबियों पर ईडी की कार्रवाई जारी है। पहले जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के करीबी गब्बू सिंह पर 100 करोड़ की टैक्स चोरी का केस ईडी ने दर्ज किया।
जानकारी के मुताबिक ED और आयकर विभाग की टीम केंद्रीय सुरक्षाबलों के साथ सुबह पांच बजे ही अजय कुमार सिंह के श्रीकृष्ण सिंह नगर स्थित आवास पर पहुंच गयी थी। बड़े उद्योगपतियों में शुमार अजय कुमार सिंह की फुलवरिया थाना क्षेत्र के गौड़ा में लोहा फैक्ट्री सहित कई अन्य कारोबार है। समझा जा रही है उनके इन्हीं कारोबार की आय सम्बंधी जानकारियां जुटाने के लिए ही ईडी और आयकर की टीम पहुंची हैं। चूंकि सुरक्षा बलों ने आवास का मुख्य द्वार बंद कर दिया और गली में भी लोगों की आवाजाही रोक दी, इसलिए किसी भी प्रकार की सूचना अभी तक बाहर नहीं आ सकी है। लेकिन अनुमान है की देर शाम तक सूचनाएं बहार आ सकती है