Budha Pahad

BUDHA PAHAR : झारखंड के बूढ़ा पहाड़ पर सुरक्षाबलों ने लहराया तिरंगा, सुरक्षाबल के साथ बच्चे भी शामिल रहे।

 

BUDHA PAHAR Security forces hoisted the tiranga on Budha Pahar

BUDHA PAHAD : सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस के ज्वाइंट एक्शन का असर दिख रहा है।नक्सली सिमटते जा रहे हैं।बूढ़ापहाड़ से उखड़ने के बाद एक करोड़ के इनामी माओवादी मिसिर बेसरा ने पश्चिमी सिंहभूम के जंगलों में डेरा डाल रखा है। इधर  बूढ़ा पहाड़ पर ग्रामीणों सुरक्षाबलों और बच्चो ने मिलकर लहराया तिरंगा और ये प्राण लिया की यहाँ फिर कभी भी नक्सलियो का वर्चस्व स्थापित नहीं होने देंगे ।

Chaibasa: स्वतंत्रता दिवस पर बुरी खबर , नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में झारखंड जगुआर के दो जांबाज शहीद

गौरतलब है की झारखंड के साथ छत्तीसगढ़ के जंगलों से घिरे बूढ़ा पहाड़ पर पिछले 32 सालों से नक्सलियों का कब्जा था। इसे सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन के बाद बीते साल सितंबर महीने में नक्सलियों के कब्जे से मुक्त कराया गया था। छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा पर स्थित बूढ़ा पहाड़ वह इलाका है जहां पर कभी नक्सलियों का राज हुआ करता था, यहां हर तरफ नक्सलियों ने अपनी किलेबंदी कर रखी थी और सुरक्षाबलों के लिए यहां तक पहुंचना बेहद मुश्किल था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via