WhatsApp Image 2021 11 11 at 5.36.46 PM

रामगढ़ में मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती मनाई गई।

अबुल कलाम आजाद के बताए रास्ते पर चलकर ही देश व समाज का विकास संभव है-तारीक अनवर
आकाश शर्मा/अशोक
रामगढ़।
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शकील अख्तर अंसारी के निर्देश पर मौलाना अबुल कलाम की जयंती मनाई गई।कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को मदरसा रहमातिया बाग ए रसूल नई सराय रामगढ़ में हुआ।जहां भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद को याद किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलानी अहमद व संचालन मौलाना मुजीब आलम ने किया। जबकि बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव तारिक अनवर, विशिष्ट अतिथि कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक रामगढ़ जिला अध्यक्ष मो गुलजार व अब्दुल कयूम हाफिज, इकबाल जिलानी अहमद, राजकुमार यादव पार्टी के बरकट्ठा विधानसभा प्रभारी, संजय साव कैसर इमाम आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि तारीक अनवर प्रदेश महासचिव ने कहा कि मौलाना अबुल कलाम आजाद के बताए हुए रास्ते पर चलकर ही देश व समाज का विकास संभव है। समाज विकास के लिए उनके सपनों को साकार करना ही हमारी पहली प्राथमिकता है। आज अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चे उच्च स्तरीय शिक्षा से पिछड़े हुए है। समाज को शिक्षित होने की जरूरत है। बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर आईएएस, अफसर बनाने की तब ही हमारा विकास होगा और अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चे आगे बढ़ सकेंगे। समय की मांग है अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनके अंदर छुपी प्रतिभा को निखारने की।कहा कि आगे भी इसी तरह के कार्यक्रम चलाकर बच्चों को प्रोत्साहित करने, शिक्षित करने को कार्यक्रम किए जाएंगे। कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग के की ओर से झारखंड प्रदेश के तमाम जिलों में कार्यक्रम चलाया जाएगा। आज जरूरत है हमें अपने इतिहास को याद करने की।

इन्हे भी पढ़े :- बाईक सवार दो अपराधियों सुबह का अर्घ्‍य देकर लौट रहे युवक की गोली मारकर की हत्‍या।
WhatsApp Image 2021 11 11 at 5.36.47 PM

वर्त्तमान में हमारी इतिहास काम के बीच से विलुप्त होती जा रही है। समाज के बच्चे इतिहास को भूल रहे हैं। जबकि जरूरत है इतिहास को दोहराने की। उर्दू की ओर से हमारा ध्यान कम होता जा रहा है। यही कारण है उर्दू भाषा लुप्त होने के कगार पर आ गई है। हमें उर्दू को आगे ले जाने की जरूरत है। कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष मोहम्मद गुलजार, कैसर इमाम, राजकुमार यादव, संजीव साव आदि ने संबोधित किया। बच्चों के हुए कार्यक्रम—कार्यक्रम के दौरान मदरसा के छात्र छात्राओं ने उर्दू में नाअत व भाषण प्रस्तुत किए। मदरसा रहमातिया बाग ए रसूल के छात्र छात्राओं के बीच मौलाना अबुल कलाम आजाद के जीवनी पर भाषण प्रतियोगिता और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।इस प्रतियोगिता में प्रथम मोहम्मद रेहान, द्वितीय मासूम रजा, तृतीय मोहम्मद साकिब रजा और हाजीक सहमदी रहे। वही छात्राओं में मदरसा के समीरा परवीन प्रथम, रोशनी परवीन द्वितीय, फरहीन परवीन तृतीय, निदा प्रवीण चतुर्थ स्थान पर रहे। वही मायशा अहमद ने राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत की। मदरसा के छात्र छात्राओं के बीच मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि की ओर से कॉपी, कलम, पेन देकर पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में मोहम्मद शहजाद, मोहम्मद साजिद, मोहम्मद सलमान, मोहम्मद सन्नू,मोहम्मद शहजाद आदि का योगदान रहा।सभी प्रतिभागियों को मेडल देकर उनका मनोबल बढ़ाया गया।

इन्हे भी पढ़े :-गढ़वा विधायक मिथलेश ठाकुर ने परिवार के साथ उदयगामी सूर्य को दिया अर्घ्य |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via