सात दिनों में एक दर्जन से भी ज्यादा घरो में हुई चोरी, बेख़ौफ़ अफाधी पुलिसकर्मियों बना रहे हैं निशाना, चोरी करने के बाद लगा देते है घर में आग।

पंचेत ओपी से महज 200 मीटर पर 5लाख की चोरी, पूजा करने घाट पर गए थे लोग

निरसा: पंचेत पुलिस कितनी सक्रिय है यह आप 5लाख के चोरी के घटना को सुन कर जान सकते है। जहां पुलिस अवैध बालू और कोयला के तस्करी में माफियाओ को पूरा संरक्षण दिए है। कोयले का कालिख़ से खाखी दागदार हो गया है। पुलिस को सरकारी पैसों से अपने घर चलाने में असमर्थ है। बालू और कोयले के कारोबारियों के सहयोग देने में व्यस्त है। धरल्ले से दिन हो या रात कारोबार किया जाता है। और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है । पुलिस पेट्रोलिंग जनता को सुरक्षा के लिए अब नही रही। पेट्रोलिंग रात के अवैध काम को अंजाम देने वाले लोगों को सूचना देने के लिए होती है। वही आप पुलिस के भरोसे चैन की नींद सोते होंगे लेकिन सुबह के समय आपके घरों में चोरी की घटना होने से आपके मन मे तरह तरह के सवाले आएगी। घटना छठ महापर्व के दूसरे दिन यानि गुरुवार के सुबह की है ।

इन्हे भी पढ़े :- रामगढ़ में मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती मनाई गई।

पंचेत ओपी से लगभग 200 मीटर दूरी पर चोरों ने 5 लाख की चोरी के घटना को अंजाम देकर पुलिस को एक बहुत बड़ी चुनौती दे दिया है।
भुक्तभोगी बिरेंद्र कुमार सिंह ने बताया सह परिवार दूसरे अरग के लिए प्रातः छठ घाट गए हुए थे। उसी दौरान मौका देख चोरों ने गोदरेज का लॉक तोड़ 40 हजार केस समेत 5 लाख के गहने चुराकर रफूचक्कर हो गए। उन्हीने कहा घर के जेवर साथ पास के मंदिर का सेक्टरी होने के कारण मंदिर के कुछ जेवरात थी। वही भुक्तभोगी ने यह भी बताया पूरे मामले को लेकर पंचेत ओपी में शिकायत किया गया है।आपको बताते चले कि पंचेत पश्चिम बंगाल से सटे होने के कान बंगाल के शराब को झारखंड में खपाया जाता है। चेकपोस्ट के रास्ते धरल्ले के कई अवैध कामो को अंजाम दिया जाता है। क्षेत्र के होटलों में प्रतिबंधित लॉटरी व होटलों में शराब की बिक्री जोरशोर किया जाता है। लेकिन इस पर पुलिस की कार्यवाही कुछ नही होती है। जो लोगों के बीच एक चर्चा बना रहता है।

इन्हे भी पढ़े :- बाईक सवार दो अपराधियों सुबह का अर्घ्‍य देकर लौट रहे युवक की गोली मारकर की हत्‍या।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via