Sand

SAND MAFIYA :अवैध बालू तस्करी पर फूटा छठव्रतियों का गुस्सा। कहा माँ के आचंल को चलनी ना करे

 

SAND MAFIYA : छठ के वक्त नदियों से अवैध बालू तस्करी पर फूटा छठव्रतियों का गुस्सा। कहा कम से कम छठ महापर्व पर तो सरकार इनपर रोक लगा पाती। छठव्रतियों को बालू निकलने के बाद घाट पर पत्थर से चोट लग सकती है। पहले आप उनकी बाद सुन लीजिये फिर आगे की कहानी हम आपको बताते है।
दरअसल रामगढ़ जिले के  दामोदर नदी से अवैध बालू का कारोबारधड़ल्ले से जारी है। जिला प्रशासन नदी से अवैध बालू उठाव पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रहा है। नतीजा बालू माफिया बेखौफ होकर नदी से लगातार अवैध बालू का उठाव कर रहे है।
हलाकि जिला प्रशासन के द्वारा बीते दिनों दामोदर नदी से अवैध उत्खनन के विरूद्ध संयुक्त कार्रवाई भी किया गया था । इसके बावजूद बेखौफ बालू माफियाओं ने जिला प्रशासन की उक्त कार्रवाई को धता बताते हुए। कार्रवाई के दूसरे दिन से ही  दामोदर नदी से बालू का अवैध उठाव करने लगे। और उसी रात से दर्जनों ट्रैक्टर बालू का अवैध व्यापार में  लग गया, जो अब तक लगातार जारी है।बालू माफियाओं की ऐसी गिद्ध दृष्टि और इतनी सक्रियता है कि जिला प्रशासन के कार्रवाई के बाद से ही अवैध बालू का कारोबार दोबारा शुरू हो जाता है।समझा जा सकता है कि किस प्रकार रामगढ़ थाना क्षेत्र में अवैध बालू उठाव को लेकर। बालू माफियाओं के द्वारा प्रशासन के साथ तु डाल-डाल। तो हम पात-पात की कहावत को चरितार्थ करते हुये लुका-छिपी का खेल खेला जा रहा है।
स्थिति यह है कि दामोदर नदी से बालू  बड़े पैमाने पर अवैध बालु का उठाव कर ट्रैक्टरों के माध्यम से प्रतिदिन कई टैक्टर बालू  विभिन्न क्षेत्रों में मोटे कीमत पर बेंचा जा रहा है। बालू माफियाओं का धड़ल्ले से बालू का अवैध व्यापार फल-फूल रहा है। आरोप है की बालू माफियाओं के ऊपर पुलिसिया किसी प्रकार का कार्रवाई न हो इसके लिए स्थानीय थाने में एंट्री के नाम पर ट्रैक्टर मालिक से रकम वसूला  जा रहा है ।
इस प्रकार बालू माफियाओं द्वारा पुरी प्लानिंग के साथ एक निश्चित भागीदारी तय कर बालू की चोरी का एक तंत्र विकसित कर लिया गया है। जिसके सहयोग व मिलिभगत से सुनियोजित तरीके से अवैध बालू के कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है। लेकिन छठ महापर्व को देखते हुए महलओ ने भी इस अवैध बालू खनन का विरोध जाताना शुरू कर दिया है ऐसे में जिस रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिरका दामोदर नदी से लगातार बालू का उठाव बालू माफियाओं द्वारा किया जा रहा है। वहीँ के महिला के द्वाराविरोध भी शुरू हो गया है। इस मामले में अनुमंडल पदाधिकारी  शीलवंत कुमार भट्ट ने कहा जिन लोगों के द्वारा अवैध कार्यक्रम किया जा रहा है। उनके ऊपर कारवाई की जाएगी और वहां के स्थानीय  महिलाओं से भी हम बातचीत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via