WhatsApp Image 2021 11 21 at 7.09.29 PM

विष्णु शर्मा T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्धघाटन एसपी ने किया,यंग क्रिकेट एकेडमी रांची 18 रन से मैच जीता

रामगढ़।
बाजार टांड सिद्धो कान्हू जिला मैदान रामगढ़ में रविवार को विष्णु शर्मा T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्वघाटन बतौर मुख्य अतिथि एसपी प्रभात कुमार ने विधिवत किया। उन्होंने खिलाड़ियों का हौंसला बढाया। कहा कि खेल स्पर्था में आपसी भाई चारा और इमानदारी होनी चाहिए। खेल से प्रतिभा का विकास होता है। प्रारंभ में विष्णु शर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट समिति अध्यक्ष महेंद्र मुंडा, रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक जैन, रविंद्र साहू, सचिव विनय अग्रवाल, कीर्ति गौरव, सिंधु झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर खेल का आरंभ किया।मंच का संचालन शिव चंद्र महतो ने की। प्रथम मैच रॉक मेंस रांची यंग क्रिकेट क्लब बनाम भुरकुंडा टीम के बीच खेला गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इन्हे भी पढ़े :- सेंट्रल जेल होटवार में कैदी मिला फांसी से झूलते हुए, पैर पर लिखा मिला जेलर ने की है उसकी हत्या !

अंपायर क्षेत्र के जाने माने दिलीप सिंह और पंचित महतो थे। मौके पर समिति के सदस्य महेंद्र प्रजापति, राजेंद्र नायक, मोहन पांडे, नंद किशोर साहू, राजकिशोर, अजीत कुमार, वासुदेव कुशवाहा, डॉ पंकज बनर्जी,मिडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी,सोशल मीडिया प्रभारी प्रवीन कुमार सोनू, मुम्ताज मंसूरी, रवि प्रसाद,अशोक साहू, धर्मेंद्र साव भोपाली आदि ने सहयोग दिए। दर्शकदिर्घा में आसपास क्षेत्र से काफी संख्या खेल प्रेमियों की उपस्थिति रही। यंग क्रिकेट कल्ब रांची मैच 14 रन से जीत लिया।आज का मैच रॉक मेंस रांची यंग क्रिकेट क्लब भुरकुंडा के बीच खेला गया। यंग क्रिकेट एकेडमी के कप्तान रौशन और रॉक मेंस क्रिकेट क्लब के कप्तान नकुल के बीच टॉस कराया गया।

इन्हे भी पढ़े :- शादी का झांसा देकर शोषण करने के आरोप में एक गिरफ्तार, भेजा गया जेल.

जिसमे रॉक मेंस ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। यंग के पुरी टीम 143 रन अपने 8 विकेट खोकर बनाया। रौशन 53 रन मुमताज 20 रन ,रॉक मेंस के गेंदबाज राजू ने 4 विकेट, नकुल 2 विकेट लिया, दूसरी पाली में रॉक मेंस पूरी टीम 20 ओवर 7 विकेट खोकर129 रन, बालेबाज करने उतरी रॉक मेंस के नकुल 53 रन बनाया, यश 23 रन बनाया, यंग के गेंदबाज अनिकेत 3 बिकेट लिया यंग मैच 14 रन से जीत लिया। मैच के मैन ऑफ दा मैच रोशन बने ।मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने रोशन को देकर सम्मानित किया।

इन्हे भी पढ़े :- लाभुकों को मिला पीएम आवास

Share via
Share via