Whatsapp Image 2021 11 28 At 6.36.34 Pm Scaled

श्री रानी सती मंदिर में मगसिर नवमी उत्सव धूम धाम से मनाया गया – दादी का दरबार फूलों से सजाया गया, दादी जी को 56 भोग एवं सवामणी प्रसाद का भोग भी लगा

आकाश शर्मा/अशोक
रामगढ़।
शहर मैं बिजूलिया तालाब के निकट स्थित श्री मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट द्वारा दादी श्री रानी सती का मगसिर नवमी उत्सव धूम धाम से मनाया गया। इस दौरान दादी के दरबार में उत्सव की बड़ी ही धूमधाम रही।श्री रानी सती
मंदिर परिसर व दरबार को खुशबूदार फूलों, विदेशी फूलों से आकर्षक रूप से
सजाया गया | दादी का आकर्षक दरबार बड़ा ही मनमोहक और भक्ति मय लगता रहा। सुबह गणेश पूजन के साथ उत्सव प्रारंभ हुआ। गणेश पूजन के यजमान सुभाष अग्रवाल सप्तनिक नीलम अग्रवाल थे | गणेश पूजन के बाद दादी जी का मंगल पाठ प्रारंभ हुआ। मंगल पाठ के लिए आसनसोल के प्रसिद्ध पाठ वाचक संजय केडिया एवं सीतू राजस्थानी रानीगंज से रामगढ़ पधारे थे। श्री संजय केडिया ने अपने मीठे मीठे भजनों से सभी दादी भक्तों को भाव विभोर कर दिया। दादी जी को 56 भोग एवं सवामणी प्रसाद का भोग लगाकर भक्तों के बीच वितरित किया गया | दोपहर 12:00 बजे से मंदिर के गेट पर भंडारे का भी आयोजन किया गया। संध्या महा आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ ही मांगसिर नवमी उत्सव का विधिवत समापन हुआ |
Whatsapp Image 2021 11 28 At 6.36.35 Pm
इन्हे भी पढ़े :-कोरोना के नए वैरिएंट “ओमिक्रॉन” ने मचाई खलबली।

उत्सव को सफल बनाने में श्री मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट एवं श्री रानी सती महिला मंगल समिति की सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा ।कार्यक्रम में हुए शामिल – बजरंग लाल अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, अजय अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, मुरारी लाल अग्रवाल, कमल सिंघानिया, अशोक अग्रवाल, विजय सरावगी, संतु भाई मानिक, जगदीश अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, संगीता बुधिया, प्रीति जैन, सुधा अग्रवाल, बुलबुल अग्रवाल, रीता अग्रवाल, तरुणा मित्तल, संजना अग्रवाल, सीमा जैन, पूर्वी अग्रवाल, सीमा मोदी, सुमन गोयल, अनीता शर्मा, शशी जैन, उषा परशरामपुरिया, रेणु अग्रवाल आदि शामिल रहे। श्री मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष बजरंग लाल अग्रवाल व सचिव सुनील अग्रवाल ने सभी दादी भक्तों को दादी के जन्मोत्सव की बधाई व शुभकामनाएं दी।

इन्हे भी पढ़े :-झारखंड प्रदेश में एकमात्र उद्योग चरम पर है और वह ट्रांसफर पोस्टिंग – भाजपा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via