3Edhl1F4 Coronavirus

कोरोना के नए वैरिएंट “ओमिक्रॉन” ने मचाई खलबली।

दक्षिणा अफ्रीका में पाए गए कोरोना के नए वैरिएंट “ओमिक्रॉन” से भारत समेत दुनिया भर में एक बार फिर से त्राहिमाम मचाना शुरू कर दिया है. पृथ्वी के अलग अलग देशों के साथ भारत के भी कई राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. वही दूसरी तरफ शनिवार को भारत में 24 घंटे के बीच कोरोना के 8 हजार से ज्यादा नए संक्रमित पाए गए हैं, और साथ ही साथ मिली जानकारी के हिसाब से 621 लोगों की मौत भी हो गई है. गौतलब ये है की 24 घंटे में 621 लोगो की मौत का आंकड़ा हैरान करने वाला है।

इन्हे भी पढ़े :-झारखंड प्रदेश में एकमात्र उद्योग चरम पर है और वह ट्रांसफर पोस्टिंग – भाजपा

स्वास्थ्य मंत्रालय के आधार पर पुरे देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 1 ,05,691 सक्रिय मामले हैं. ये 543 दिनों में सबसे कम संख्या है. भारत में अब तक 3,41,75,175 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमे से 3,39,98,278 लोग संक्रमण के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. पुर देश में अब तक कोरोना से 4,68 ,554 लोगों की जान चुकी है. अभी तक पुरे देश में 1,21,94,71,134 लोगों को कोरोना से बचाओ टीके की खुराकें दी जा चुकी है. केरल, कर्नाटक,तमिलनाडु, महाराष्ट्र, समेत अन्य राज्यों में कोरोना के मामलों में बढ़ौतरी हो रहा है.

इन्हे भी पढ़े :-लिलवर मांझी की आंखों से छलके खुशी के आंसू, मिला पेंशन का मिला सहारा ,जाति प्रमाणपत्र बनने में लगे सिर्फ 45 मिनट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via