CM HEMANT IN RAMNAVMI

रामनवमी (RAMNAVMI)पर मुख्यमंत्री की घोषणा भगवान श्री राम के तपोवन मंदिर का जीर्णोद्वार किया जायेगा

झारखण्ड के रांची में रामनवमी (RAMNAVM) के अवसर पर आज श्रद्धा और आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। चारो ओर जय श्री राम के उद्घोष गूंज रहे  थे । सड़को पर श्रद्धालुओ का जनसैलाब उमड़ पड़ा। श्रीरामनवमी की परंपरागत शोभायात्रा कोई भग्त शिव के रूप में था तो कोई हनुमान जी का भेष लिए हुआ था तो हजारो भगत हाथ में भगवान हनुमान का पताका लिए हुए जय श्री राम के नारे लगा रहे थे।  सब भगवान श्री राम के प्रति हमारी अटूट एवं असीम भक्ति को ही दर्शा रहा  था ।  इस मौके पर झारखण्ड के मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन भी श्रद्धालुओ के बीच गए।  वे  सबसे पहले  तपोवन मंदिर निवारनपुर में श्रद्धालुओं को रामनवमी की बधाई और शुभकामनाएं दी। फिर  मुख्यमंत्री ने मंदिर में विधिवत तरीके से पूजा -अर्चना कर राज्य एवं राज्यवासियों के सुख- समृद्धि और अमन -चैन की कामना की।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
cm hemant in ramnavi shobhayatra
cm hemant in ramnavi shobhayatra

देवघर त्रिकूट पर्वत के रोप वे का तार टुटा ( ropeway broken), एक की मौत की खबर

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि रामनवमी की परंपरागत शोभायात्रा लंबे समय से चलती आ रही है। यह अनवरत चलती रहे, यह हम सभी भगवान श्रीराम से कामना करते हैं।  मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सड़कों पर उतरा श्रद्धालुओं का सैलाब यह बता रहा है कि जन- जन के सीने में भगवान श्री राम बसे हैं । मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम हम सभी के शरीर में इतना ताकत भरते हैं, जिसके कारण कोने-कोने से श्रद्धालु आज यहां आकर भगवान श्री राम के चरणों में मत्था टेक आशीर्वाद ले रहे हैं और साथ में श्री रामनवमी शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रहे हैं ।रामनवमी का त्यौहार हम सभी को एकजुट और मजबूती प्रदान करता है।

cm hemant in ramnavi
cm hemant in ramnavi

गुजरात में XE स्ट्रेन का पहला केस मिला

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर घोषणा करते हुए कहा कि तपोवन मंदिर का सौंदर्यीकरण सरकार के द्वारा किया जाएगा।  यह कार्य अगले वर्ष रामनवमी के पहले पूर्ण कर लिया जाएगा। यहां श्रद्धालुओं के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

Share via
Send this to a friend