RANCHI: झारखंड मंत्रिपरिषद् की बैठक आज कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
Ranchi : झारखण्ड के CM बुधवार को शाम साढ़े चार बजे झारखंड मंत्रिपरिषद् की बैठक करेंगे . माना जा रहा है कि इस बैठक में शहरी विकास ,शिक्षा और पथ निर्माण समेत कई विभागों के प्रस्तावों पर महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे.
सीएम गुरुवार को करेंगे जोहार पोर्टल की समीक्षा बैठक
CM हेमंत सोरेन जोहार पोर्टल पर अपलोड झारखंड की महत्वपूर्ण परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा एक जून को करेंगे. इस बाबत राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव व विभागाध्यक्षों को पत्र लिखा है. जोहार पोर्टल पर अपने विभाग से संबंधित सारी परियोजनाओं की प्रगति को अपलोड करने का निर्देश दिया है.