RANCHI: रांची के एक थाने में लगी आग जानिए क्या क्या हुआ नुकसान
RANCHI: रांची में एक थाने में लगी आग की चर्चा चारो ओर है। दरअसल आग रांची के धुर्वा थाने में लगी। वैसे आग की यह घटना थाना परिसर के पीछे बने बैरक में लगी है। कहा तो यह जा रहा है की आग लगने से बैरक और उसमें रखे सामान जलकर राख हो गए हैं। बैरक के सामने दरवाजे पर लगे बिजली के कनेक्शन में शॉर्ट सर्किट होने की संभावना जताई जा रही है।
CONGRES: कांग्रेस का एकदिवसीय धरना , कोर्ट के डिसीजन को बीजेपी के सर मढ़ा
घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। इस बैरक में पुलिस के जवान रहते हैं। आग लगने से बैरक में रखे जवानों के सामान, बेड आदि जल गए हैं। इस घटना में किसी के हताहत होने की अब तक कोई खबर नहीं है। फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और अब आग पर काबू पाया जा चुका है। आग कैसे लगी, कितना नुकसान हुआ इन सब की पड़ताल की जा रही है।