Ranchi

Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हुए 48 साल के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी

Ranchi: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज अपना जन्मदिन सीधे सादे अंदाज में मनाया लेकिन कार्यकर्ताओ ने जन्मदिन पर हेमंत सोरेन को खूब बधाई दी। वैसे हेमंत सोरेन आज 48 साल के हो गये. हेमंत सोरेन का जन्म 10 अगस्त, 1975 को रामगढ़ जिला के नेमरा में हुआ था. हेमंत सोरेन के लिए सबसे बड़ी बधाई के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बधाई आई। वैसे उन्हें समेत देशभर से उन्हें बधाई संदेश आ रहे हैं. राज्य के नेताओं ने भी उन्हें बधाई दी है. देश के प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर पर लिखा मुख्यमंत्री झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ED NEWS : इस हेमंत सोरेन को ED का समन उधर बाबूलाल मरांडी दिल्ली रवाना, लगता है इस बार मामला गंभीर है !

वहीं, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जन्मदिन की बधाई दी है. सोशल मीडिया में हेमंत सोरेन को बधाई देते हुए बाबूलाल मरांडी ने उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की मंगल कामना की है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं भेजा है. मंत्री बन्ना गुप्ता ने मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना की है.

World Adiwasi Day : विश्व आदिवासी दिवस की सभी राज्य वासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं : मुख्यमंत्री
जबकि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के जन्मदिवस के अवसर पर कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में जाकर बधाई दी उसमे कई अधिकारी थे जिसमे राज्य के मुख्य सचिवसुखदेव सिंह, डीजीपी अजय कुमार सिंह, प्रधान सचिव वंदना दादेल, प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, सचिव विनय कुमार चौबे, सचिव सुनील कुमार, महाधिवक्ता राजीव रंजन, उपयुक्त रांची राहुल कुमार सिन्हा, एसएसपी रांची कौशल किशोर शामिल थे।

Share via
Send this to a friend