Ed News

ED NEWS : इस हेमंत सोरेन को ED का समन उधर बाबूलाल मरांडी दिल्ली रवाना, लगता है इस बार मामला गंभीर है !

ED NEWS :  झारखण्ड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ED का समन मिलने के 24 घंटे के अंदर ही बाबूलाल मरांडी दिल्ली रवाना हो गए है। यह महज संयोग ही नहीं है बल्कि खबर है की मुख्यमंत्री को समन मिलने के बाद आलाकमान ने बाबूलाल मरांडी को दिल्ली बुलाया है और बाबूलाल मरांडी आनन् -फानन में दिल्ली पहुंच गए जहाँ वे पार्टी के वरीय नेताओ से मुलाकात करेंगे और इस मुद्दे पर हेमंत सोरेन को घेरने पर चर्चा होगी। सूत्र बताते है की इस बार मामला ज्यादा गंभीर है और जमीन से जुड़े कई साक्ष्य ED के पास है ऐसे में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए जवाब देना आसान नहीं होगा।ऐसे में अगर कुछ उलट फेर हुआ तो फिर बीजेपी भी इस मामले को भुनाने में पीछे नहीं हटेगी। बाबूलाल मरांडी दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और केंद्रीय मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं से मिल सकते हैं,

ED NEWS : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ED का समन जमीन घोटाले में पूछताछ के लिए बुलाया

जग -जाहिर है की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इनदिनों बाबूलाल मरांडी के निशाने पर है और ऐसा कोई छोटा से छोटा मुद्दा नहीं है जिस पर बाबूलाल मरांडी सोसल मीडिया के जरिये हेमंत सोरेन को नहीं घेरते है। जैसे ही हेमंत सोरेन को समन मिला बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर लिखा समाचार माध्यमों से पता चला कि @HemantSorenJMMजी को @dir_ed का समन मिला है…उन्हें 14 अगस्त को ईडी कार्यालय में पेश होना है…इससे पहले 18 नवंबर 2022 को उनसे अवैध खनन मामले में 10 घंटे की पूछताछ हो चुकी है, इस बार हेमंत सोरेन द्वारा खुद के एवं अपने परिवार के नाम से राजधानी राँची में आदिवासियों की दर्जनों ज़मीन हड़पने में हुए घोटाले एवं मनी लॉंड्रिंग मामले में पूछताछ होगी…
आज़ादी के बाद हेमंत सोरेन शायद पहले ऐसे सीटिंग सीएम हैं, जिनसे दो अलग-अलग मामलों में जांच एजेंसियों ने पूछताछ के लिए अपने दफ्तर बुलाया है…
आजाद भारत के इतिहास में सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री का खिताब पाने के लिए आपको बधाई हेमंत बाबू……
हमें पता है कि अब आप आदिवासी के नाम पर जनता की सहानुभूति पाने की कोशिश करेंगे, जांच एजेंसियों पर सवाल उठाएंगे, पर ये जवाब नहीं देंगे कि अवैध खनन हुआ या नहीं, आपने और आपके खानदान ने गरीब आदिवासियों की जमीन हड़पी है या नहीं…
जब गलत तरीके से कमाने की बात आती है तो आपके साथी प्रेम प्रकाश, अमित अग्रवाल, पंकज मिश्रा हो जाते हैं, और जब फंसते हैं तो आदिवासी कार्ड खेलते हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via