RANCHI: सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी को भेजा जवाब पूछताछ के लिए कम आवास आइये ,इधर राज्यपाल रांची पहुंचे ,राजनीतिक सरगर्मी फिर तेज
RANCHI: झारखंड की राजनीति फिर कपकपाती ठंड के बीच गर्म हो गई है. सोमवार को सीएम हेमंत सोरेन ने ED के 8वें समन का जवाब दिन में भेज दिया। इधर शाम में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन रांची पहुंच गए। राज्यपाल के रांची पहुंचते ही फिर एक बार राजनीति सरगर्मी तेज हो गई है। तरह-तरह की क्यास लगाए जा रहे हैं। सोमवार यानि 15 जनवरी 2023 को दिन के 2.30 बजे के करीब मुख्यमंत्री सचिवालय से एक कर्मी ED दफ्तर पहुंचकर बंद लिफाफे को ईडी को साैंप दिया। इस लिफाफे में लिखा है की ED 20 जनवरी को उनसे पूछताछ कर सकती है । इसके लिए ED को CM के आवास आना होगा , ED उनसे वहीँ पूछताछ कर सकती है । सीएम ने ईडी को जवाब भेजकर मैच को राोमांचक बना दिया है। आपको बता दें कि ईडी ने दो दिन पहले ही सीएम को आठवां समन भेजा था। इसी दिन राज्यपाल रात में दिल्ली रवाना हुए थे। वहीं, सोमवार को सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी के 8वें समन का जवाब दिया तो राज्यपाल रांची पहुंच गए।