JSSC NEWS

JSSC NEWS: रिजल्ट के लिए धरने पर बैठ गए जूनियर इंजिनियर के अभ्यर्थी ,JSSC चुप

 

JSSC NEWS: : झारखण्ड में नौकरी के लिए कितना जद्दोजहद करना पड़ता है वो छात्रों का परिश्रम जनता होगा। जी हाँ पहले परीक्षा दीजिये ,वो परीक्षा रद्द , फिर पढाई कीजिये परीक्षा दीजिये वो भी रद्द , फिर पढाई कीजिये परीक्षा दीजिये अब रिजल्ट का इंतजार कीजिए रिजल्ट ही नहीं विभाग चुप तब रिजल्ट के लिए धरना दीजिये जी हाँ यह सब हो रहा है झारखण्ड में रिजल्ट के आस में बच्चे अपना समय काट रहे है , इसलिए उन्होंने रिजल्ट के लिए धरना देना ही मुनीब समझा और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) कार्यालय के बाहर जूनियर इंजीनियर (JE) अभ्यर्थी धरने पर बैठे गए है। दरअसल अभ्यर्थी अक्टूबर 2023 में ली गयी जेई परीक्षा का परिणाम जारी करने की मांग कर रहे हैं. इससे पहले अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री सचिवालय, राजभवन समेत कई सरकारी कार्यालयों में परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग को लेकर आवेदन दे चुके हैं. इसके अलावा जेएसएससी कार्यालय को भी आवेदन दिया था. इसके बावजूद जेएसएससी ने रिजल्ट जारी नहीं किया. जिसके बाद गुस्साये अभ्यर्थियों ने JSSC कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गये.

दो बार जेएसएससी ने परीक्षा किया रद्द
बता दें कि जेएसएससी ने जुलाई 2022 में जूनियर इंजीनियर की परीक्षा ली थी. जिसका प्रश्न पत्र लीक हो गया था. इसके बाद अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया था. जिसके बाद जेएसएससी ने परीक्षा रद्द कर दिया था. इसके बाद जुलाई 2023 में दोबारा परीक्षा ली गयी थी. लेकिन नियोजन नीति रद्द होने के कारण फिर से परीक्षा रद्द हो गया. इसके बाद अक्टूबर 2023 में परीक्षा ली गयी. लेकिन इसके परिणाम अब तक जारी नहीं किये गये हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via