Ed

ED के खिलाफ आदिवासी संगठन सड़क पर उतरे , हेमंत सोरेने को बताया बेकसूर

ED : झारखण्ड में कल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ED पूछताछ करेगी। लेकिन उससे पहले ही आदिवासी समुदाय ने ईडी के विरोध में अपना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। बुधवार को ईडी के विरोध में साहेबगंज बंद के बाद अब ईडी और केंद्र सरकार के विरोध में शुक्रवार को आदिवासी संगठनों ने राजभवन के समक्ष घेराव किया गया . इसमें मुख्य रूप से संथाल परगना और मांझी परगना से हजारों की संख्या में आदिवासी समाज क लोगों ने विरोध दर्ज किया. राजभवन के समक्ष विरोध प्रदर्शन के पहले, लोग मोरहाबादी मैदान में एकजुट हुए, जहां से रैली के रूप में राजभवन तक गये. जहां प्रदर्शनकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया.

आदिवासी संगठनो के इस प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कहा कि ईडी बीजेपी के इशारे पर राज्य की सरकार के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. और उन्हें परेशान करने का काम कर रही हैं. लोगों ने कहा कि केंद्र की सरकार राज्य के आदिवासी नेता को प्रताड़ित करने का काम कर रही है. राज्यवासी इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. बार बार नोटिस भेजकर और पूछताछ के लिये बुलाकर राज्य सरकार की छवि धूमिल की जा रही है. ईडी बार बार राज्य सरकार को परेशान करने का काम कर रही है. अगर केंद्र सरकार अब भी नहीं सबक लेती है. आदिवासी चुप नही बैेठेंगे. बता दें, ईडी ने 20 जनवरी को सीएम आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जमीन घोटाला मामले में पूछताछ करने वाली है. ऐसे में आदिवासी संगठनों की ओर से सीएम से होने वाली पूछताछ का विरोध कर रही है.

जाहिर है की इस आदिवासी संगठनों के प्रदर्शन के कारण शुक्रवार को मेन रोड से लेकर रातु रोड तक घंटों जाम देखा गया. जहां मोरहाबादी से आदिवासी समुदाय ने रैली निकाली थी. वहीं, राजभवन के समक्ष एक जुट होकर सभा की. इस दौरान कचहरी रोड घंटों जाम रहा. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. आवाजावही बाधित होने से स्कूल बस से लेकर पब्लिक ट्रांसपोर्ट तक बाधित रहा. बता दें आदिवासी समुदाय के प्रदर्शन के मद्देनजर जिला में सुरक्षा की अतिरिक्त व्यवस्था की गयी थी.

Ed 1

गौरतलब है की 13 जनवरी 2024 को ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन भेजा था. जिसमें जिसमें उन्होंने 5 दिनों के अंदर पत्र का जवाब मांगा था. और मामले में सीएम को अपना बयान दर्ज कराने को कहा था. अपने पत्र में ईडी ने मुख्यमंत्री को यह भी कहा था कि मामले में पूछताछ के लिए वे खुद जगह और समय निर्धारित करें. वहीं ईडी के पत्र के जवाब में 15 जनवरी को सीएम सचिवालय के द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तरफ से ईडी कार्यालय एक पत्र भेजा गया. पत्र में कहा गया है कि ईडी 20 जनवरी (शनिवार) को मुख्यमंत्री आवास में आकर मामले में पूछताछ कर लें. जानकारी हो कि जमीन घोटाला से जुड़े मामले में सीएम हेमंत को इससे पहले 7 बार समन भेजा था. लेकिन मामले में पूछताछ के लिए वे एक बार भी ईडी दफ्तर में पेश नहीं हुए थे. हालांकि 13 जनवरी को भेजे अपने पत्र में ईडी ने सीएम को पांच दिनों का समय देते हुए ईडी दफ्तर में मामले में पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा है. अब हेमंत सोरेन से कल दोपहर एड उनके आवासीय कार्ययालय में पूछताछ करेगी। इसके लिए ED ने सुरक्षा के पुरे इंतजाम के लिए राज्य DGP को पत्र लिखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via