पंडरा में जूता दुकानदार का अपराधियों ने बेरहमी से रेता गला, केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
रांची : पंडरा ओपी क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने जूता दुकानदार भूपेश साहू की हत्या करने के नियत से बेरहमी से गला काट दिया। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार होने में कामयाब रहे। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायल दुकानदार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार जूता दुकानदार भूपेश साहू अपने दुकान में बैठे हुए थे। इसी दौरान अपराधी पहुंचे और उनके गला पर धारदार हथियार से वार कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!रांची में क्राइम अनकंट्रोल , अनिल टाइगर की हत्या के दूसरे दिन व्यपारी का गला रेता
वहीं इस घटना पर केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने कहा कि आज पूरे दिन कानून व्यवस्था को लेकर शहर बंद रहा और देर शाम अपराधियों ने जूता चप्पल व्यावसायी भूपन साहू का गला रेत दिया। रांची में कानून व्यवस्था का इससे खराब रूप कभी देखने को नहीं मिला। इन्होंने कहा कि राजधानी की स्थिति भयावह हो चुकी है। समझ से परे है कि आखिर प्रशासन कार्रवाई के लिए, नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किस मुहूर्त का इंतजार कर रहा है। इन्होंने कहा कि क्या रांची के व्यवसायी, सामाजिक-राजनैतिक कार्यकर्ता यूं ही अपराधियों का शिकार होते रहेंगे और शासन-प्रशासन मूकदर्शक बना रहेगा। केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने कहा कि आखिर कब टूटेगी इनकी कुंभकर्णी निद्रा।







