बीच सड़क पर ताबड़तोड़ दस गोलियां मारी युवक की मौत क्राइम जोन बना रांची
राजधानी रांची में जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष बदस्तूर जारी है। बुधवार को भी तड़के गोली की आवाज से शहर के पॉश इलाका हिनू में अफरा-तफरी मच गई, जब बाइक सवार अपराधियों ने दिन दहाड़े जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने एक कार सवार युवक पर ताबड़तोड़ गोली की बौछार कर मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान अल्ताफ नामक युवक के रूप में हुई जो बीते कई दिनों से जमीन के कामकाज में था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार राँची के अलग अलग थाना क्षेत्र में मृतक के खिलाफ मामला दर्ज था मृतक का जमीन विवाद में नाम आता रहा है, डोरंडा एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में भी जमीन विवाद को लेकर मामला दर्ज था।
इसे भी पढ़े रांची में अंधाधुंध फायरिंग में युवक की मौत
गुमला में आज लगातार दूसरे दिन हुए आईडी ब्लास्ट में एक ग्रामीण की मौत.
इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अल्ताफ के घरवालों ने कहा कि पहले ही कुछ लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी, जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी थी. घरवालों का कहना है कि पुलिस ने अगर धमकी देनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की होती तो यह घटना नहीं होती. अल्ताफ के घरवाले इस मामले में रांची नगर निगम की एक महिला पार्षद के पति मो. रिजवान पर आरोप लगा रहे हैं.
मृतक के दोस्त जिलानी का कहना है कि रिजवान ने ही हत्या कराई है. बताया गया कि एक जमीन को लेकर 10 दिन पहले ही रिजवान और अल्ताफ के बीच झगड़ा हुआ था. उसी झगड़े का बदला लेने के लिए रिजवान ने इस वारदात को अंजाम दिया. रिजवान और अल्ताफ दोनों ने एक ही जमीन का एग्रीमेंट करा रखा था और इसे लेकर विवाद चल रहा था. सिटी एसपी ने आश्वासन दिया है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.