Ex Mla

बिहार जंगलराज : पूर्व विधायक(EX MLA) के चाचा और चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या

बिहार एक बार बिहार दहल उठा। इस बार क्राइम काफी हाई प्रोफ़ाइल हुआ है। दरअसल  शहर के नामचीन स्वीट्स कारोबारी और पूर्व विधायक (EX MLA) के रिस्तेदार अभिराम शर्मा और उनके भतीजे दिनेश शर्मा को अपराधियों ने गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। मृतकों में अभिराम शर्मा और
दिनेश शर्मा है। अभिराम शर्मा को अपराधियों ने जहानाबाद में उनके गोली आवास पर गोली मारी जबकि भतीजे को मसौढ़ी गांधी मैदान
गेट के समीप गोलियों से छलनी कर दिया। जहानाबाद में अभिराम शर्मा के हत्यारो की तस्वीरे सीसीटीवी कमरे में कैद हो गई है।
सबसे हैरान करने वाली बात है कि जहानाबाद में जिस जगह पर स्वीट्स कारोबारी को गोली मारी गई उससे चंद कदम के फासले पर जिले
के डीएम और एसपी का आवास है। इधर शहर के चर्चित स्वीट्स कारोबारी की सुबह सुबह हुई हत्या से शहर में सनसनी फैल गई। घटना
की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल पर कैम्प कर रही है। लोग शव को डीएम आवास से
थोड़ी दूर आगे रखकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है और NH83 को जाम कर दिया।
जिस तरह से अपराधियों ने एक समय में दोनों जगहों पर घटना को अंजाम दिया हैं। इससे यही लगता है की अपराधियों ने घटना को
अंजाम देने के पूर्व फुल प्रूफ प्लानिंग किया था। पूर्व विधायक के परिवार में घटित घटना से खासकर मगध क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है।
लोगों में काभी आक्रोश हैं। लम्बी बीमारी से जूझ कर ठीक हुये पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा एक बार फिर सक्रियता से क्षेत्र भ्रमण कर रहें
थे और आम जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा था। इस घटना से मगध क्षेत्र में शोक का माहौल है।
 विरोध और तनाव के माहौल में कोई भी पुलिस अधिकारीकुछ बोलने से परहेज कर रहे है। वारदात को अपराधियों ने बड़े ही शातिर तरीके
अंजाम दिया है। मृतक के घर में शादी का कार्ड देने के
बहाने से अपराधी घुसे और गोली मारकर चलते बने हत्यारों की तसवीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वही पटना के मसौढ़ी में के
मृतक भतीजे को गांधी मैदान के गेट के समीप गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via