JSCA स्टेडियम में धोनी ने खेला टेनिस, धोनी को देखने और सेल्फी लेने के लिए फैन पहुंचे फैन
JSCA स्टेडियम में धोनी ने खेला टेनिस, धोनी को देखने और सेल्फी लेने के लिए फैन पहुंचे फैन

रांची के राजकुमार महेंद्र सिंह धोनी जलवा अभी भी देखने और सेल्फी लेने के लिए फैन पहुंचे। टीम इंडिया के कप्तान और रांची के राजकुमार महेंद्र सिंह धोनी का जलवा एक बार फिर देखने को मिल रहा है। रांची के JSCA स्टेडियम में धोनी टेनिस का एग्जीबिशन मैच खेलते हुए नजर आए। क्रिकेट की तरह है धोनी का टेनिस फॉर्म में इस दौरान लाजवाब नजर आया।
धोनी की हर सर्विस और शॉट पर उनके पास तालियां बजाते नजर आए, माही से सेल्फी और ऑटोग्राफ लेने के लिए काफी फैंस पहुंचे JSCA स्टेडियम। स्टेडियम में कंट्री क्रिकेट क्लब टेनिस चैंपियनशिप 2025 में रोहित और सुमित की जोड़ी ने जीती डबल्स टेनिस चैंपियनशिप
सुमित कुमार बजाज ने जीती एकल टेनिस चैंपियनशिप रहे।