पूर्व पार्षद सह समाज सेवी मोहम्मद असलम ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल का वितरण।
पूर्व पार्षद सह समाज सेवी मोहम्मद असलम ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल का वितरण।

रांची वार्ड नंबर 22 के पार्षद नाजिया असलम के पति के द्वारा ठंड से राहत के लिए सैकड़ों जरुरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि शीतलहर और ठंड से बचाने के लिए जरुरतमंद व्यक्तियों को सहयोग पहुंचाने के लिए उनके द्वारा वितरण किया जा रहा है जिस प्रकार से मौसम का मिजाज बदल रहा है उससे दिन में भी बादल छाए रहने से ठंड बढ़ गई है. जबकि रात में हालात और भी ज्यादा खराब हो रही है. ऐसे में लोगों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल का वितरण किया गया है. कंबल पाने वालों में बड़ी संख्या में महिलाएं थी जिन्हें भी इस कड़ाके की ठंड में कंबल मिला उनके चेहरे पर खुशियां साफ झलक रही थी। वहीं पार्षद के पति मोहम्मद असलम ने कहा रांची में नगर निगम का चुनाव नहीं होने से क्षेत्र के लोगों इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ रहा है क्योंकि विकास की योजनाएं बिलकुल थम गई है।