Ranchi News:-महेंद्र सिंह धोनी ने 38 करोड़ का भरा एडवांस टैक्स, इन कंपनियों में किया है निवेश होती है करोड़ों की कमाई
Ranchi News
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!प्रेरणा चौरसिया
Drishti Now Ranchi
झारखंड में सबसे बड़े करदाता के रूप में महेंद्र सिंह धोनी ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में अपनी आमदनी पर टैक्स के रूप में कुल 38 करोड़ रुपये का भुगतान किया था. वहीं, वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 31 मार्च तक उन्होंने टैक्स के रूप में 38 करोड़ रुपये का ही भुगतान किया है। आज भी धोनीअपनी ब्रांड वैल्यू को मजबूत बनाए रखने में सफल रहे हैं।
ब्रांड वैल्यू बाजार में आज भी बरकरार
दोनों वर्षों में एक ही राशि के भुगतान से यह संभावना जताई जा रही है कि उनकी आमदनी में कोई खास बढ़ोतरी नहीं हुई है। भुगतान की राशि एक ही होने की वजह से अनुमान लगाया जा रहा है कि भले ही धोनी की ब्रांड वैल्यू बाजार में आज भी बरकरार है लेकिन उनकी आमदनी में बढ़ोतरी नहीं हुई है।
कई माध्यम से पैसे कमाते हैं धोनी
धोनी कई माध्यम से पैसे कमाते हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान के तौर पर उनकी ब्रांड वैल्यू है, यही वजह है कि वह कई उत्पादों के प्रचार करते हैं। धोनी की अपनी एंटरटेनमेंट कंपनी भी है जिसके जरिए वो कमाई करते हैं। के जरिए भी कमाई करते हैं। क्रिकेट कोचिंग के लिए बनायी गयी कंपनी भी उनके पास है।
कहां है निवेश
आईपीएल में उनका सफर आज ही जारी है। स्पोर्ट्स वेयर, होम इंटीरियर की कंपनी होमलेन, पुरानी कारों की खरीद-बिक्री करने वाली कंपनी कार्स 24, स्टार्टअप कंपनी खाताबुक, बाइक रेसिंग कंपनी, स्पोर्ट्स कंपनी रन एडम, और ऑर्गेनिक फामिर्ग के अलावा उन्होंने कई कंपनियों में निवेश कर रखा है। महेंद्र सिंह धोनी की फैन फालोइंग काफी ज्यादा है। देश ही नहीं दुनिया भर में उनके प्रशंसक हैं।
हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-

















