20250207 154656

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का प्रयास रंग ला रहा है झारखंड ईनवेस्टर्स हब बनने की ओर बढ़ चला है

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बंगाल का दौरा सफल रहा कई बड़ी कंपनियों ने झारखंड में निवेश करने का वायदा किया जानकारी के मुताबिक कल 11 बड़ी कंपनियां झारखंड में निवेश करने को तैयार हुई जिसमें 26000 करोड रुपए का निवेश झारखंड में होगा जाहिर है अनुमान लगाया जा रहा है कि 26000 करोड़ का निवेश होने पर 15000 युवाओं को रोजगार मिलेगा।

झारखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बंगाल का दौरा सफल रहा है बंगाल में हुए ग्लोबल बिजनेस सम्मिट का फायदा झारखंड को मिला है झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बंगाल में हुए बिजनेस समिति का भरपूर फायदा उठाया है और झारखंड में करीबन 26000 करोड़ का निवेश आने की संभावना है करीब 11 कंपनियों ने झारखंड में 26000 करोड़ का निवेश करने का प्रस्ताव झारखंड के मुख्यमंत्री को दिया है ऐसे में अगर यह प्रस्ताव आगे बढ़ता है और झारखंड सरकार के साथ इन कंपनियों का समझौता होता है तो झारखंड में करीबन 15000 नौकरियां युवाओं को मिलेगी यह सीएम के प्रयास का परिणाम है कि निवेशक झारखंड में खुद निवेश करने को लेकर हाथ आगे बढा रहे है. झारखंड “इन्वेस्टर्स हब” बनने की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है
बंगाल में हुए बिजनेस समिति में कुल में 26 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक के निवेश का प्रस्ताव मिल चुका है. जाहिर है निवेशकों ने बिस्वा बांग्ला मेला प्रांगण, कोलकाता में शुरू हुए दो दिवसीय बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट- 2025 के तहत आयोजित “एडवांटेज झारखंड” में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उद्यम स्थापित करने की योजना की विस्तार से जानकारी दी. निवेशकों में से कई ने नए उद्यम लगाने तो कुछ उद्यमियों ने यहां पहले से स्थापित अपने उद्योगों के विस्तार के प्लान मुख्यमंत्री के सामने रखा है. मुख्यमंत्री ने निवेशकों को भरोसा देते हुए कहा कि सरकार झारखंड में उद्यम लगाने वालों को हर संभव सहयोग करेगी. आप निवेश करें, समस्याओं का समाधान सरकार करेगी

1-एसएम स्टील एंड पावर लिमिटेड से आयरन एंड स्टील उद्योग के लिए 8485 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव मिल चुका है. इससे 1400 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और 3000 से ज्यादा लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा.

 

2- द इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट लिमिटेड ने स्टील और वायर उद्योग लगाने हेतु 1270 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव दे चुकी है. इससे 600 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा.

3- गजानन फेरो प्राइवेट लिमिटेड ने 1050 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव रखा है. इससे 900 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा .

4- एस एम स्टील एंड पावर लिमिटेड ने पावर जेनरेशन के क्षेत्र में 2800 करोड़ रुपए का निवेश करने का प्रस्ताव दिया है. इससे 1600 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा.

5- वॉल्टेक्स रेल प्राइवेट लिमिटेड ने विशेष स्टील प्लांट लगाने के लिए लगभग 4000 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव दे चुकी है. इस प्लांट के लगने से 2000 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा.

6- रामकृष्णा फोरगिन्स लिमिटेड में फेब्रिकेशन, ग्रे, एसजी और एडीआई कास्टिंग प्लांट के लिए लगभग 313 करोड़ रुपए से अधिक निवेश का प्रस्ताव दे चुकी है. इससे 500 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा.

7- बीएमडब्ल्यू इंडस्टरीज लिमिटेड ने कोल्ड रोलिंग मिल प्लांट के लिए लगभग 1100 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव दिया है. इस निवेश से 1500 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा.

8- रश्मि मेटलिक्स लिमिटेड ने इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट के लिए 3800 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव दिया है. इससे 3000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा.

9- सुप्रीम मेटल एक्सपोर्ट लिमिटेड ने रोल्ड स्टील प्लांट लगाने के लिए 3000 करोड़ रुपए से ज्यादा का प्रस्ताव दे चुकी है. इससे 1500 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा.

10- एसकेवाई कॉर्प ने मुख्यमंत्री को झारखंड में लेदर से जुड़े उत्पादों के निर्माण हेतु 400 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश का प्रस्ताव दिया. इस निवेश से 1000 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा. इससे झारखंड के लेदर उद्योग में एक नई क्रांति आएगी.

11- टैक्सटाइल एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड तथा बंगाल में टेक्सटाइल उद्योग से जुड़े उद्यमियों ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर झारखंड में निवेश की इच्छा जताई. उन्होंने कहा कि झारखंड में टेक्सटाइल क्षेत्र में निवेश की काफी संभावनाएं हैं . मुख्यमंत्री ने उन्हें कहा कि राज्य में टेक्सटाइल उद्योग को बढ़ाना देने के लिए सरकार जल्द ही नई पालिसी लेकर आएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via