Ranchi News:-नयी एजेंसी शराब बेचने को नहीं है तैयार , कैसे बिकेगी झारखण्ड में शराब , पुरानी एजेंसी के 44 करोड़ जब्त
Ranchi News
प्रेरणा चौरसिया
Drishti Now Ranchi
झारखंड में शराब बेचने के लिए नयी एजेंसी कौन सी होगी अबतक यह तय नहीं हो सका है दूसरी तरफ 30 अप्रैल को पुरानी एजेंसी की मियाद खत्म हो रही है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में राज्य में शराब बेचने के लिए चयनित प्लेसमेंट एजेंसी के काम करने की अवधि 30 अप्रैल को समाप्त होगी।
44 करोड़ जब्त पुराने कंपनी की
एक मई से संगठन को शराब बेचने की जिम्मेदारी संभालनी थी। अभी तक कोई नई एजेंसी नहीं चुनी गई है। एजेंसी की 44 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी इसलिए छीन ली गई क्योंकि वह शर्तों के मुताबिक शराब नहीं बेच पा रही थी। राजस्व हानि के मूल्यांकन के बाद जेएसबीसीएल ने 448 करोड़ का सर्टिफिकेट केस भी पूरा किया। JSBCL, झारखंड स्टेट बेवरेजेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड, अभी भी एक नई प्लेसमेंट फर्म की तलाश कर रहा है। राज्य में खुदरा स्तर पर शराब बेचने के लिए 24 जिलों को 10 जोन में बांटा गया है. अभी तक दस में से सिर्फ दो जोन को ही एजेंसी मिली है। नई प्लेसमेंट एजेंसी चुनने के लिए जेएसबीसीएल मार्च से बोलियां मांग रहा है।
शराब बेचने के लिए एजेंसी नहीं ले रही हैं रुचि
जेएसबीसीएल को तमाम कोशिशों के बावजूद आवेदन नहीं मिल रहे हैं। टेंडर पर एजेंसियों का ध्यान नहीं जा रहा है। प्लेसमेंट एजेंसी के लिए अब तक की चयन प्रक्रिया की जानकारी जेएसबीसीएल द्वारा उत्पाद एवं मद्यनिषेध विभाग को दे दी गई है। विभाग तय करेगा कि कैसे आगे बढ़ना है। चिंता इस बात की है कि अगर समय रहते नई एजेंसी का चुनाव नहीं किया गया तो प्रदेश में शराब की बिक्री कैसे होगी? फिलहाल चार एजेंसियों को शराब की खुदरा बिक्री का अधिकार दिया गया है। चार कंपनियों का उल्लेख किया गया है: ईगल हंटर सॉल्यूशन लिमिटेड, सुमित सुविधाएं और ए टू जेड इंफ्रास्ट्रक्चर। नई व्यवस्था लागू होने तक केवल इन संगठनों को शराब बेचने का काम दिया जा सकता है।
हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-
https://chat.whatsapp.com/KgR5pCpPDa65iYZy1qW9jo