furkan

Ranchi News:-हम यादव थे जबरन कराया गया धर्मांतरण,बोले फुरकान अंसारी औरंगजेब ने नहीं सामंती सोच ने बदलवाया हमारा धर्म, बयान पर राजनीतिक बवाल

Ranchi News

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्रेरणा चौरसिया

Drishti  Now  Ranchi

झारखंड में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फुरकान अंसारी के बयान पर राजनीति तेज हो गयी है। फुरकान अंसारी ने बयान दिया कि पहले हम लोग यादव थे, लेकिन हमारा जबरन धर्मांतरण कराया गया। हमें मुस्लिम बना दिया गया। पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि हमारे धर्मांतरण के लिए तत्कालीन सामंत जिम्मेदार थे। हमारे दादा-परदादाओं पर इतना जुल्म किया कि वह धर्म बदलने के लिए मजबूर हो गये।

औरंगजेब ने नहीं बदलवाया धर्म

फुरकान अंसारी ने मुगल शासक औरंगजेब पर लग रहे जबरन हिंदुओं के धर्मांतरण के आरोपों पर यह बात कही है। उन्होंने कहा आज औरंगजेब पर धर्मांतरण के आरोपों को गलत बताया और कहा कि हम पर हिंदू समुदाय में अत्याचार होता था, इसलिए हम धर्म बदलकर मुस्लिम बन गए. यह प्रक्रिया जबरन नहीं थी बल्कि बेहद सौहार्दपूर्ण तरीके से हमारे समुदाय की पूरी मर्जी के साथ हुई थी.

अब भी जिंदा है सामंती सोच
पूर्व सांसद ने बताया कि कैसे जातिवाद औऱ अत्याचार से परेशान होकर धर्म बदला गया। मुस्लिमों में जो मंडरिया समाज है वह पहले मंडल सरनेम लिखा कहरता था। सामंतों ने मंडलों पर हम यानी यादवों पर और महतो समाज पर अत्याचार करना शुरू कर दिया तो धर्म बदल लिया गया। धर्मांतरण के लिए किसी ने हमारे ऊपर तलवार नहीं रखा। अपनी इच्छा से धर्म बदला गया। सामंती लोग गरीबों पर जुल्म करते थे। गरीबों को मंदिर में नहीं घुसने नहीं दिया जाता था। धर्म बदलने की यह वजह थी। इस बयान के बाद फुरकान अंसारी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, सामंतवादी सोच अब भी जिंदा है. मोदी सरकार के राज में दलित राष्ट्रपति के मंदिर जाने पर वहां के कैंपस को 5 टैंकर गंगाजल से धोया गया.। इसी को तो सामंती सोच कहते हैं।

कौन है फुरकान अंसारी
फुरकान लंबे समय से राजनीति में हैं । इनका परिवार झारखंड के ताकतवार राजनीतिक परिवारों में माना जाता है। फुरकान सांसद रह चुके हैं। उनके बेटे इरफान अंसारी जामताड़ा सीट से विधायक हैं। फुरकान अगले लोकसभा चुनाव में गोड्डा सीट से भाजपा के मौजूदा सांसद निशिकांत दुबे को चुनौती देने की घोषणा कर चुके हैं। यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी फुरकान धर्म के संबंध में बयान देकर चर्चा में रहे हैं। उनके बेटे इरफान अंसारी भी खुलकर अपनी बात रखते हैं।

 

हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-

https://chat.whatsapp.com/KgR5pCpPDa65iYZy1qW9jo

Share via
Send this to a friend