Screenshot 2021 07 26 23 31 40 97 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12

विधायको के खरीद फरोख्त की जांच के लिए रांची पुलिस दिल्ली रवाना

झारखंड में कथित तौर पर विधायक खरीद-फरोख्त के मामेल में रांची पुलिस ने जांच तेज कर दी है. झारखंड में सरकार गिराने की साजिश मामले में पुलिस ने पूरे मामले की जांच के लिए 4 टीमें बनायी हैं. जिसमें से एक टीम जांच करने के लिए दिल्ली भी रवाना हो गयी है. जानकारी के अनुसार सरकार गिराने की साजिश मामले में रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने 4 टीमों का गठन किया है. एक टीम का नेतृत्व खलारी के डीएसपी अनिमेष नैथानी कर रहे हैं.

दिल्ली में यह टीम उन होटलों से साक्ष्य जुटायेगी जहां विधायक ठहरे थे और महाराष्ट्र के कथित नेताओं से मुलाकात हुई थी. जानकारी के अनुसार पुलिस उन जगहों का सीसीटीवी फुटेज और होटल का रिकॉर्ड भी खंगालेगी.

रविवार को कांग्रेस के कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि उन्हें मंत्री पद के साथ मोटी रकम का ऑफर देने का मामला सामने आया. इसके बाद से झारखंड की राजनीति पूरी तरह से गर्म हो गयी है.

हाल में दिल्ली गये पार्टी के कुछ विधायकों पर भी संदेह के बादल मंडराने लगे हैं. कहा जा रहा है कि उमाशंकर अकेला, डॉ इरफान अंसारी और अन्य विधायक भी दिल्ली गये थे.

इधर, सरकार गिराने के आरोप में जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें से एक आरोपी अभिषेक दुबे ने पूरे मामले पर अपना कबूलनामा पुलिस को दिया है. कुछ दिनों पहले कांग्रेस के विधायकों के दिल्ली जाने का मामला भी तूल पकड़ता जा रहा है.

साइबर डीएसपी यशोधरा भी जांच के लिए बनायी गयी एक टीम का नेतृत्व कर रही हैं. साइबर डीएसपी इस मामले में सभी फोन कॉल तथा अन्य तथ्यों को जुटाने में लगी हैं. साइबर डीएसपी ने इस मामले की जांच शुरू भी कर दी है. सबसे पहले उन फोन नंबरों के रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं जिनका जिक्र गिरफ्तार किये गये आरोपियों ने किया है.

रांची पुलिस ने 22 जुलाई की रात को 3 लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने बताया था कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से 2 लाख रुपये बरामद किये गये हैं. पुलिस ने तीनों पर सरकार गिराने की साजिश का आरोप लगाया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via