b83c9fadc3e06c9a39e98088d4402318

15 साल बाद बोकारो मे दहन होगा रावण का पुतला।

झारखंड के बोकारो जिला वासियों की बड़ी खुशखबरी ! बोकारो में 15 साल बाद होगा रावण  दहन।

b83c9fadc3e06c9a39e98088d4402318
Ravana’s effigy will be burnt in Bokaro after 15 years

बोकारो:बोकारो मे 15साल बाद रावण का पुतला दहन होगा.रावण पुतला दहन को लेकर सेक्टर 5 पुस्तकालय मैदान में प्रेस वार्ता की गईं. मालूम हो की 15 साल बाद रावण पुतला दहन का कार्यक्रम का आयोजन इस बार किया जाएगा. जिसका मुख्य अतिथि सांसद ढुल्लु महतो और डीआईजी सुरेंद्र झा होंगे.इस बाबत जानकारी देते हुए शम्भू यादव ने कहा की इस परम्परा की शुरुआत इतने लंबे समय के बाद होगी, जिसके लिए सांसद तथा बोकारो के डीसी धन्यवाद के पात्र है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

 

Share via
Send this to a friend