2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी का हजारीबाग दौरा, जाने किस-किस कार्यक्रम में होंगे शामिल..
2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी का हजारीबाग दौरा, जाने किस-किस कार्यक्रम में होंगे शामिल।
हज़ारीबाग :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्टूबर को हजारीबाग के दौरे पर रहेंगे। जहां 2 अक्टूबर को विनोबा भावे विश्वविद्यालय में भी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। राष्ट्र स्तरीय इस कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कर सकते हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि कई बड़े सौगात भी राज्य को हजारीबाग की धरती से 2 अक्टूबर को मिल सकती है, जिसे लेकर तैयारी शुरू हो गई है। विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर में तीन टेंट बनाए जा रहे हैं। वहीं, एक मंच भी तैयार किया जा रहा है। यहां 20 हजार से अधिक लोगों की बैठने का इंतजाम किया जा रहा है। जिसके बाद टेंट बनाकर जिला प्रशासन को हैंडओवर कर दिया जाएगा। टेंट बनाने में 150 से अधिक मजदूर सुबह-शाम कम कर रहे हैं। टेंट बनाने के साथ ही यहां प्रशासनिक गतिविधि भी तेज हो गई है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्पेशल ब्रांच के पदाधिकारी पूरे मैदान की जांच कर रहे हैं। मेटल डिटेक्टर से कोने-कोने की जांच की गई। वहीं वरीय पदाधिकारी का भी आने-जाने का दौर लगा हुआ है। दूसरा कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गांधी मैदान में है। जहां से भाजपा की परिवर्तन रैली का समापन करेंगे। साथ ही झारखंड में आगामी चुनाव को लेकर शंखनाद भी किया जाएगा। मटवारी गांधी मैदान में भी टेंट बनाने का काम शुरू हो चुका है। टेंट बनाकर प्रशासन को सौंप दिया जाएगा। यहां भी सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारी का आने-जाने का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी के नेता भी कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने के लिए पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर झारखंड पुलिस अकादमी स्थित हेलीपैड में उतरेगा। वहां से सड़क मार्ग से होते हुए विनोबा भावे विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। कार्यक्रम के बाद सड़क मार्ग से ही लगभग डेढ़ किलोमीटर वह यात्रा कर गांधी मैदान पहुंचेंगे। जहां आम जनता को संबोधित करेंगे। इसी दिन परिवर्तन यात्रा का हजारीबाग में समापन हो जाएगा। उत्तरी छोटा नागपुर रेंज के एडीजी संजय लटकर उनके साथ आईजी असीम विक्रांत मिंस उनके साथ हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह और हजारीबाग की उपयुक्त नैंसी सहाय पूरे दल बल के साथ हजारीबाग विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर जो कार्यक्रम का पहला पड़ाव स्थल है वहां से लेकर पुलिस अकादमी हजारीबाग जहां हेलीपैड का निर्माण हो रहा है इस बीच सड़क मार्ग का निरीक्षण उन्होंने किया । आपको बता दें कि हजारीबाग जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा पूरे मुस्तादी के साथ व्यवस्थाएं दी जा रही हैं । सुरक्षा को लेकर और प्रधानमंत्री मोदी जी के टाइम शेड्यूल को लेकर काफी गंभीरता भारती जा रही है । प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी विनोबा भावे विश्वविद्यालय में आदम जनजातीय सेंटर में जनजातीय महिलाओं से मिलेंगे और उन्हें सम्मानित भी करेंगे हजारीबाग की आदिवासी नवयुक्तियों में प्रधानमंत्री मोदी जी के आगमन को लेकर काफी उत्सुकता का माहौल है और कई सौगात की उम्मीदें रखी जा रही है । हजारीबाग के फूड इंस्पेक्टर प्रकाश कुमार प्रधानमंत्री मोदी जी के आगमन को लेकर अपनी तैयारी का जिक्र करते हुए कह रहे हैं कि उनके अन्य दो खाद्य सुरक्षा अधिकारी भी कार्यक्रम के समय मौजूद रहेंगे और प्रधानमंत्री मोदी जी के खान-पान पर उनकी निगरानी रहेगी जिला प्रशासन हजारीबाग इन बूंद काफी होमवर्क करता नजर आ रहा है ।