rims 1

RIMS:-विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजों को बीमारी के अनुसार डायट चार्ट बना भोजन नहीं दे रहा रिम्स

RIMS

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Drishti Now  Ranchi

रिम्स में भर्ती मरीजों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्हें डायट चार्ट के अनुसार भोजन नहीं मिल रहा है। स्थिति यह है कि चाहे शुगर पेशेंट हो या ऑपरेशन के बाद पाइप के सहारे लिक्विड भोजन ले रहा मरीज, सबको चावल-दाल, सब्जी ही दी जा रही है। जिन्हें डॉक्टरों ने खिचड़ी खाने की सलाह दी है, उन्हें भी यही परोसा जा रहा है।

मजबूर परिजन बाहर से खिचड़ी खरीदकर ला रहे हैं। भास्कर ने गुरुवार को मामले की पड़ताल की तो मरीजों ने बताया कि बोलने पर भी पहल नहीं होती। डायटिशियन होने से ये स्थिति है। नर्सों के लिखने के अनुसार एजेंसी मरीजों को एक सा भोजन दे रही है।

3 साल की दिव्या को सर्जरी बाद खिचड़ी के बदले चावल

पीडियाट्रीक विभाग में धनबाद की 3 साल की दिव्या का 3-4 दिन पहले ऑपरेशन हुआ है। डॉक्टरों ने बच्चे को खाने में खिचड़ी देने को कहा है, पर रिम्स में उसे भी चावल, दाल, सब्जी ही दी जा रही है। उसकी मां अनिता देवी को मजबूर होकर खिचड़ी बाहर से खरीद कर लानी पड़ रही है। बच्चे को तीनों टाइम परिजन खिचड़ी खरीदकर खिला रहे हैं।

बेसुध रोगी को लिक्विड डायट चाहिए, नहीं मिला

बासुकीनाथ से आईं पुष्पा देवी को ब्रेन में ट्यूमर हुआ है। उनकी बेटी प्रीति ठाकुर ने बताया कि डॉक्टरों का कहना है कि कंडीशन क्रिटिकल है। लिक्विड डाइट पर हैं। फिर भी उन्हें दोपहर के खाने में चावल, दाल, सब्जी आदि दिए जा रहे हैं।

शुगर नहीं कंट्रोल, फिर भी खाने में दे रहे चावल

न्यूरो वार्ड में भर्ती बिहार के औरंगाबाद की मरीज द्रौपदी देवी ने रिम्स का खाना खाने से मना कर दिया है। बताया- मैं शुगर पेशेंट हूं। खाने में हर दिन चावल दिया जा रहा है। शुगर कंट्रोल न रहने से मेरा अॉपरेशन नहीं हो पा रहा है। ​​​​​​​

एजेंसी बोली- जो डायट सिस्टर लिखती हैं, वहीं दिया जाता है​​​​​​​

खाना उपलब्ध कराने वाली एजेंसी द जाना इंटरप्राइजेज ने कहा कि सिस्टरों जो डायट लिखकर देती हैं, उसी का पालन करते हुए ठोस अनाज या लिक्विड डायट दिया जा रहा है।

रिम्स बोला- आउटसोर्स पर रखेंगे एडिशनल डायटिशियन

​​​​​​​रिम्स के पीआरओ डॉ. राजीव रंजन ने कहा कि अगर मरीजों के साथ ऐसा हो रहा है तो गलत है। आउटसोर्सिंग के तहत कुछ एडिशनल डायटिशियन की नियुक्ति होगी।

Share via
Send this to a friend